रानीगंज- लायंस क्लब ऑफ रानीगंज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन बुधवार की संध्या क्लब के सभगार में की गई. इस अवसर पर कोलकाता से आये हास्य कलाकार अमित फुहार द्वारा प्रस्तुत चुटकुले एवं विशेष कर अपने मुंह से ट्रेन की चलने,रुकने,सीटी बजाने की प्रस्तुति को जम कर सराहा गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पाल डॉक्टर एसके बासु ने होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं आपसी एकता एवं भाई चारे के पर्व है,जहां पुराने वैमनस्य को समाप्त कर फिर से रंग ,अबीर, गुलाल लगा कर दोस्त बन जाते है. हम लोगो ने पिछले कुछ वर्षों में काफी कुछ खोया है,कोरोना महामारी के बाद हम लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर आई है. होली का रंग अनेक अर्थात अनेकता में एकता का प्रतीक है . इस अवसर पर क्लब के महिला सदस्यों ने जहां गीत संगीत की प्रस्तुति की वहीं दूसरी ओर सदस्यों ने ढप के सथ प्रस्तुति की.कर्यक्रम के दौरान क्लब के अध्यक्ष दिलीप सिंह एवं महिला विंग गरिमा की अध्यक्षा प्रीति खैतान को महा मूर्ख की उपाधि से विभूषित किया गया. कार्यक्रम के सयोंजक राजेश जिंदल ने किया.











0 टिप्पणियाँ