रानीगंज-आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से वाम मनोनीत माकपा उम्मीदवार जहांआरा खान ने शुक्रवार को शिशुबगान स्तिथ विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. इस दिन उन्होंने शिशु बागान इलाके के अलग-अलग रास्तों का दौरा किया और मॉर्निंग वॉक करने वालों से मुलाकात की और उनसे अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. लाल गुब्बारों में लिपटे लाल झंडों से घिरीं जहांआरा खान ने बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक सभी को नमस्कार किया और उनकी दुआएं मांगी. लंबे अभियान के बाद वह सीपीएम के पार्टी कार्यालय पहुंची और पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया और विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी पार्टी भाजपा और तृणमूल पर आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने चुनावी इलेक्ट्रोल बांड का मुद्दा उठाया और दावा किया कि बीजेपी ने किस तरह से पूरे देश को बेच दिया है, यह सबके सामने आ गया है. वहीं, वाम उम्मीदवार ने भी तृणमूल उम्मीदवार के प्रचार कार्यक्रम के नजर न आने और बीजेपी के किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं होने के मुद्दे पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में आसनसोल की जनता ने देख लिया है कि उन्होंने जिन उम्मीदवारों को चुना था वह आसनसोल के लिए नहीं सोचते. बाबुल सुप्रियो अच्छे गायक हो सकते हैं ,शत्रुघ्न सिन्हा अच्छे अभिनेता हो सकते हैं, लेकिन इन आसनसोल के लिए संसद में आवाज नहीं उठाया .उन्होंने कहा कि आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र में कितने सारे कारखाने बंद पड़े हैं लेकिन यहां पर किसी भी सांसद खोज खबर नहीं ली है .न ही उनको खुलवाने की कोशिश की है .दूसरी तरफ केंद्र की भाजपा सरकार ऐसी नीतियां अपना रहे हैं कि राष्ट्रीय संसाधनों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है. इलेक्टराल बॉन्ड के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए वामपंथी प्रत्याशी ने कहा कि जब इलेक्टोरल बांड को शुरू किया जा रहा था तब एकमात्र वामपंथियों ने इसका विरोध किया था. सुप्रीम कोर्ट में केस भी किया गया था और आज यह साबित हो गया कि आजाद भारत में इलेक्टोरल बांड घोटाले से पड़ा घोटाला नहीं हुआ है. उन्होंने इसे विश्व के कुछ चुनिंदा घोटाले में से एक बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र में जो वित्त मंत्री हैं उनके पति जो खुद भी एक बड़े अर्थशास्त्री हैं उन्होंने भी इलेक्टोरल बांड को एक बहुत बड़ा घोटाला बताया है.










0 टिप्पणियाँ