चुनाव से पहले रानीगंज में 89 नंबर वार्ड इलाके में आधा दर्जन भाजपा कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा



  रानीगंज-लोकसभा चुनाव से पहले रानीगंज के 89 नंबर वार्ड इलाके में भाजपा के आधा दर्जन भाजपा कार्यकर्ताऒ ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा.शनिवार को रानीगंज बोरो दो के चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा के नेतृत्व में भाजपा से आए इन कार्यकर्ताओं ने टीएमसी का दामन थाम लिया. भाजपा के कुमार मंडल सहित पांच सक्रिय कार्यकर्ताओं ने यह कहते हुए टीएमसी का दामन थाम लिया कि पिछले 16 वर्षों से वह भाजपा करते आ रहे हैं ,लेकिन भाजपा ने अब तक लोगों से जो भी वादे किए हैं एक भी पूरा नहीं किया . 89 नंबर वार्ड में भाजपा को जो भी वोट मिला है वह सिर्फ झूठ की बुनियाद पर मिला है .भाजपा द्वारा असल में कोई काम नहीं किया गया है, जबकि ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी ने पूरे प्रदेश के साथ-साथ 89 नंबर वार्ड में भी लोगों के विकास के लिए काफी काम किया है .कुमार मंडल ने कहा कि जब भाजपा में रहते हुए वह लोगों से मिलते थे , तो लोग उनसे यह पूछा करते थे कि भाजपा नेताओं द्वारा जो वादे किए गए थे उन वादों का क्या हुआ तब उनके पास कोई जवाब नहीं रहता था. इससे पहले भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल या वर्तमान मंडल अध्यक्ष देवजीत खां से भी उन्होंने इस मामले पर कई बार बातचीत की, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया यही वजह है कि आज वह टीएमसी में शामिल हो गए. उन्हें उम्मीद है कि इससे अब तक 89 नंबर वार्ड में भाजपा के समर्थन में जो मतदान हुआ करता था उसमें कमी आएगी और वोट बर्बाद नहीं होंगे. टीएमसी के समर्थन में वोट डाले जाएंगे, जिससे कि सही मायने में इस वार्ड का और ज्यादा विकास होगा .इस बारे में मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में 2011 से पूरे प्रदेश के साथ-साथ रानीगंज में भी जिस तरह का विकास हुआ है उसे देखते हुए विपक्षी दलों के कार्यकर्ता भी और टीएमसी का समर्थन कर रहे हैं, यही वजह है कि आज कुमार मंडल के नेतृत्व में 89 नंबर वार्ड के पांच सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीएमसी का दामन थाम लिया. उन्होंने कहा कि उनके टीएमसी में शामिल होने से इस वार्ड में जरूर टीएमसी को फायदा होगा और संगठन को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने भरोसा जताया कि कुमार मंडल और उनके जिन साथियों ने आज टीएमसी का दामन थामा है वह आने वाले लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र में संगठन को और मजबूत करने के दिशा में मेहनत करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का इस तरह से टीएमसी में शामिल होना निश्चित रूप से इस इलाके में भाजपा को एक करारा झटके जैसा होगा . इस मौके पर यहां तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता अजय कुमार मंडल, अशरफ खान, आमिर शहजादा ,मोहम्मद अरफात, आफताब असलम ,रामकृष्ण जमुना बाद्यकर आदि उपस्थित थे.

दुसरी और इस विषय में रानीगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष देबोजीत खां ने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि कुमार मण्डल भाजपा कार्यकर्ता नहीं बल्कि समर्थक हो सकते है,हाँ उनकी बहन दल में है,रही बात भाजपा के नुकसान की तो इससे भाजपा को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी डंका बज रहा है.भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रही है,इससे वोट पर असर नहीं पड़ने वाली नहीं है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली