गहमा-गहमी माहौल के बीच श्री महावीर व्यायाम समिति के प्रबंधकीय समिति का निर्वाचन ,24 उम्मीदवार मैदान में,657 सदस्यों ने दी वोट






रानीगंज- रानीगंज के श्री महावीर व्यायाम समिति के कार्यकारिणी समिति का चुनाव गुरुवार प्रातः 10 बजे से आरम्भ हो गई. चुनाव आयुक्त राजीव जैन तथा गोपाल लोसलका के देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुई,8 बूथ बनाये गये थे.कुल 811 मतदाताओं में 657 सदस्यों ने मत दिए ,जिसमें 5 मत कैंसिल हो गए, इस चुनाव में उन्नति संघ की तरफ से 17 तो वहीं 7 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है .सुबह से ही श्री महावीर व्यायाम समिति परिसर में चुनाव को लेकर सर गर्मी देखी जा रही थी. उन्नति संघ के उम्मीदवारों ने भरोसा जताया कि जिस तरह से मतदाताओं की तरफ से उनको प्रतिक्रिया मिल रही है, उनको इस चुनाव में जरूर जीत हासिल होगी,एवं वह जीत के प्रति आश्वस्त है,उन्नति संघ के उम्मीदवार शरत कानोडिया ने कहा कि किसी भी संस्था में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करना अति आवश्यक है, ,इससे उसे संस्था में सजीवता बनी रहती है ,वही निर्दलीय उम्मीदवार प्रमोद सतनालिका ने कहा कि अगर उनको इस चुनाव में जीत हासिल होती है तो वह महावीर व्यायाम समिति में आउटडोर मेंबरशिप शुरू करेंगे, मेंबर बनने के लिए फिलहाल जो शुल्क है उसे कम करेंगे, ताकि मारवाड़ी समाज के ज्यादा से ज्यादा लोग महावीर व्यायाम समिति से जुड़ सकें ,वहीं उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज के पारंपरिक गतिविधियों को एक तरह से बंद कर दिया गया है.सिर्फ क्रिकेट खेल तक ही सीमित रह गया है, अगर वह जीत जाते हैं तो अन्य खेलों को भी शुरू किया जाएगा. वहीं महावीर व्यायाम समिति से जुड़े एक और निर्दलीय उम्मीदवार विष्णु खैतान ने कहा कि वह पिछले 40 वर्षों से इस संस्था से जुड़े हुए हैं, पहले खुद भी खेला करते थे, उसके बाद उन्होंने खेलों का आयोजन किया उन्होंने कहा कि व्यायाम समिति में इस समय खेल काफी सीमित होकर रह गए हैं ,अगर वह चुनाव जीत कर आते हैं तो वह खेलों को और विस्तृत करेंगे ,ताकि मारवाड़ी समाज के लोग खास करके युवा और ज्यादा खेलों से जुड़ सकें. जबकि इस महावीर व्यायाम समिति के पूर्व अध्यक्ष अरविंद लूहारूवाला ने कहा कि वह 19 वर्षों तक इस संस्था के अध्यक्ष रहे. उनके पिता 40 वर्षों तक अध्यक्ष रहे थे, लेकिन बाद में उनको एहसास हुआ कि संस्था को सही तरीके से चलने के लिए संस्था में समय पर चुनाव होना अति आवश्यक है. इसलिए संविधान का गठन किया गया और हर 2 साल में चुनाव करवाए जा रहे हैं ,ताकि नए लोगों को मौका मिल सके ,और वह इस संस्था को नई दिशा में लेकर जा सकें. उन्होंने विश्वास जताया कि जो भी नए लोग चुनकर आएंगे वह संस्था को और नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे ,क्योंकि मारवाड़ी समाज के लोग जोड़ने में विश्वास रखते हैं तोड़ने में नहीं . चुनाव आयुक्त राजीव जैन ने कहा कि कुल 811 मतदाता है जो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे ,उन्होंने बताया कि 8 व्यक्ति अपनी शारीरिक तकलीफ के कारण मतदान करने व्यायाम समिति परिसर में नहीं आ सके उनका मत बंद लिफाफे में लिया गया है और सबके सामने आज मत पेटी में डाल दिया गया. शाम को मतगणना होगी, और चुनाव बेहतर तरीके से संपन्न हुआ.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली