रात में बैंक का अलार्म बजने से मची हड़कम्प



रानीगंज-सोमवार की रात में बारिश के दौरान अचानक बैंक का अलार्म बज गया. पहले तो स्थानीय लोग यह सोचकर काफी देर तक चुप रहे कि कोई एंबुलेंस जा रही है. करीब आधा घंटा बीतने के बाद कई लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि एन एस बी रोड स्तिथ केनरा बैंक के बाहर अलार्म बज रहा है.इस घटना की खबर जैसे ही रानीगंज थाने की पुलिस प्रशासन तक पहुंची, आनन फानन पुलिस की विशेष टीम तुरंत बैंक के बाहर पहुंची,,वहीं आस-पास के काफी लोग भी आ पहुंचे, मामले को देखा और काफी देर तक बैंक अधिकारियों को बुलाने की कोशिश की. बाद में रात 10:30 बजे जब बैंक अधिकारी ने फोन उठाया तो पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बैंक अधिकारियों को अलार्म बजने की घटना की जानकारी दी और उन्होंने स्थानीय बैंक कर्मचारियों को मामले की जानकारी देकर अलार्म बंद करा दिया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि बारिश के कारण एक सिरफिरा काफी देर से उस इलाके में बैठा था, शायद उसकी किसी हरकत के कारण बैंक का अलार्म बज उठा. लेकिन उन्हें इस बारे में कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अलार्म इस तरह क्यों बज गया. लोगों का कहना हैं कि बैंक के अंदर किसी यांत्रिक खराबी के कारण अलार्म बज रहा होगा, लेकिन कोई भी ठीक से नहीं बता पाया कि अलार्म क्यों बज रहा है.मंगलवार को इस बारे में बैंक अधिकारियों से पूछताछ करने पर पता चला कि यह घटना किसी यांत्रिक गड़बड़ी के कारण हुई है, लेकिन उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखकर ही सही कारण पता चल सकेगा. यह पहली बार नहीं है जब किसी बैंक में ऐसी अलार्म बजने की घटना घटी हो, इससे पहले रानीगंज के सरकारी बैंक एसबीआई में अलार्म बजी थी, घटना के मामले में पता चला था कि ऐसी घटना यांत्रिक हेराफेरी के कारण हुई थी. गौरतलब है कि इस बैंक में एक साल पहले भी दुस्साहसिक डकैती हुई थी, और फिर इसी तरह बरसात के दिन और रात में अचानक अलार्म बजने से इलाके के लोग दहशत में आ गये.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली