रानीगंज- रानीगंज सिटीजन्स फोरम,रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के लगातार मांग तथा वर्ष 2017 से आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चैयरमेन तापस बनर्जी अथक प्रयास से अंततः अड्डा की तरफ से शनिवार को रानीगंज के बल्लभपुर स्तिथ मेजिया।श्मशान घाट में दो इलेक्ट्रिक दाह संस्कार (इलेक्ट्रिक चुल्ली) मशीन के कार्य का शिलान्यास किया गया.3 करोड़ 32 लाख78 हजार 435 रुपयों की लागत से निर्मित होने वाली इस दाह संस्कार मशीन के निर्माण कार्य का शिलान्यास रानीगंज के विधायक तथा आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बनर्जी तथा पश्चिम बर्दवान के जिला शासक एस अरुण प्रसाद के हाथों हुआ. इनके अलावा बल्लभपुर ग्राम पंचायत के प्रधान मीणा धीवर ,एगरा ग्राम पंचायत प्रधान ममता मंडल, रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ,समाजसेवी आर पी खेतान ,विधायक प्रतिनिधि संजय बाजोरिया,अड्डा के इंजीनियर,समाजसेवी देव नारायण दास,सिधान मण्डल,अशोक हेला, सुदर्शन खान सहित बड़ी संख्या में तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे.इस संदर्भ में तापस बनर्जी ने कहा कि यहां के लोगों की काफी दिनों से मांग थी कि यहां पर दाह संस्कार करने के लिए इलेक्ट्रिक मशीन लगाई जाए आज इस कार्य का शिलान्यास हुआ आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के द्वारा यह मशीन बनाई जा रही हैं उन्होंने कहा कि इसके लिए जिन मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता है वह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएंगी. वहीं शमशान घाट तक आने वाले रास्ते की बदहाल अवस्था को लेकर तापस बनर्जी ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण द्वारा उस रास्ते की निर्माण कर दी जाएगी इसमें स्थानीय ग्राम पंचायत का भी पूर्ण सहयोग रहेगा .उन्होंने कहा कि इन इलेक्ट्रिक दाह संस्कार मशीनों को लगाने में भी स्थानीय ग्राम पंचायत का पूर्ण सहयोग रहा है. इन मशीनों को लगाने में कम से कम 2 साल लग जाएंगे. वहीं पश्चिम वर्दमान जिला शासक एस अरुण प्रसाद ने कहा अड्डा के चैयरमेन तापस बनर्जी 2017 से कोलकाता महानगर की तरह यहां विद्युत शव दाह गृह के फण्ड आवंटन के लिए भरपूर रूप से लगे थे,उनका यह प्रयास सफल हुआ. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की काफी दिनों की मांग को पूरा करते हुए आज यहां पर इन दो मशीनों को लगाने के कार्य का शिलान्यास हुआ उन्होंने बताया कि शमशान घाट तक पहुंचाने के रास्ते की जो बदहाल अवस्था है उसको लेकर भी बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी .उन्होंने बताया कि रानीगंज एवं आस पास की जनसंख्या को देखते हुए यहां पर इन इलेक्ट्रिक दाह संस्कार मशीनों को लगाए जा रहे हैं ,वहीं उन्होंने कहा कि जब वह आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के सीईओ थे तब ही संस्था के अभियंता वहां पर जाकर मशीन को कहां लगाया जा सकता है इस जगह को चिन्हित करने का काम किया करते थे .उन्होंने आशा जाताई कि बहुत जल्द यहां पर मशीने लग जाएंगी. ज्ञात हो कि इन मशीनों को लगने से न सिर्फ रानीगंज बल्कि जामुड़िया, पांडेश्वर,के अलावा बांकुड़ा जिले के शालतोड़ा अंचल के आंशिक लोग यहां दाह संस्कार कराने आएंगे.










0 टिप्पणियाँ