रानीगंज-रानीगंज के साहेबगंज के वाईएमसीए फुटबाल मैदान में वॉइसलेन मेथोडिस्ट चर्च की तरफ से पौधारोपण कर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां लोगों को पौधा रोपण की महत्ता के बारे मे जानकारी दी गई और पौधा रोपण क्यों जरूरी है इस बारे में बताया गया. इस मौके पर छोटे- छोटे बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए .इस दौरान रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी, रानीगंज चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया ,सचिव मनोज केसरी, कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान, संजय बाजोरिया, कैलाश मोदी, एगरा ग्राम पंचायत प्रधान ममता मंडल,रानीगंज ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष देव नारायण दास पंचायत सदस्य अशोक हेला उपस्थित थे.वहीं वॉइसलेन मेथोडिस्ट चर्च की तरफ से फादर रेवरेन सुमंतो दास सचिव अल्फ्रेड तपादर, पूर्व सचिव शुभाशीष दास आदि मौजूद थे. यहां पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने पौधा रोपण की महत्ता पर बल दिया.











0 टिप्पणियाँ