रानीगंज-फिरे देखा नामक एनजीओ की तरफ से शिक्षक दिवस पर रानीगंज के विभिन्न विद्यालयों में पौधरोपण किया गया .आयोजक सदस्यों ने बताया कि पेड़ हमें जीवन में ऊंचा उठना सिखाते है, सबको सिर ऊंचा रखना सिखाते है ,इसलिए पेड़ को शिक्षक की भूमिका में रखा जाता है क्योंकि वह सिखाता है .सबसे पहले सीआरसोल गर्ल्स स्कूल में पौधारोपण किया गया. संस्था के संयुक्त संयोजक मैनाक मंडल, अध्यक्ष डॉ शुभ्रांशु सामंत, सचिव विश्वरूप मुखर्जी, शिक्षक हिरण्मय मुखर्जी, रामदुलाल चट्टोपाध्याय, शिक्षिका शोभा मंडल समेत अन्य गणमान्य लोगों का एनजीओ की ओर से स्वागत किया गया . इसके बाद सियारसोल लोअर प्राइमरी स्कूल में भी पेड़ लगाए गए, प्रधान शिक्षक को स्मृति चिन्ह और उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया , और अंत में सियारसोल राज हाई स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया, वहां छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा उद्घाटन गीत और कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक दिवस मनाया गया. फिरे देखा की ओर से सीआरसोल राज हाई स्कूल के प्राचार्य तापस चटर्जी और रानीगंज के ट्रैफिक ओसी चित्ततोष मंडल ने कवि नज़रुल इस्लाम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर रानीगंज के कई सामाजिक कार्यकर्ता और खिलाड़ी उपस्थित थे.









0 टिप्पणियाँ