एचएमएस संगठन के संयुक्त सचिव ने समर्थको के साथ केकेएससी का दामन थामा



जामुड़िया - शुक्रवार को आइएनटीटीयूसी से संबद्ध केकेएससी सातग्राम युनिट की ओर से सातग्राम एरिया क्षेत्र के सातग्राम प्रोजेक्ट में विभिन्न मांगो को लेकर एक गेट मीटिंग किया गया.इस सभा को सबोधित करते हुए कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के महासचिव हरेराम सिंह ने कहा कि इसीएल के सभी कोयला खनि को आये दिनों बेसरकारीकरण किया जा रहा है वह करना चाहिए नही चलेगा. इसे रोकने के लिए हमलोग हमेशा लड़ाई किये है, ओर करता रहेंगे. एनसीडब्लु 11 के तहत पिछले तीन महीनों से सभी श्रमिको को इसके अनुसार बेतन भुगतान किया जा रहा है, लेकिन इसे मिलने के बाद इसीएल के उच्च अधिकारी इसका विरोध कर रहे है. कारण यह है कि यह लोग बोल रहे है इन सभी का वेतन इसीएल मैनेजमेंट जैसा एक समान हो गया इसे लेकर श्रमिक बोर्ड बैठक के ऊपर एक मामला दर्ज किया है . हमलोगो को एमरजेंसी सन्डे जो मिल रहा है उसे 25 प्रतिशत काट कर 75 प्रतिशत ही देने के लिए बोला जा रहा है परन्तु संडे काटना नहीं चलेगा . अगले माह 11 अक्टूबर को बेसरकारी करण के विरोध में इसीएल मुख्ययाल मे जोरदार विरोध प्रदर्शन कर सीएमडी का घेराव किया जाएगा. इस गेट मीटिंग के स्थानीय एचएमएस संगठन के संयुक्त सचिव अनंतो बाउरी ने यह संगठन छोड़ अपने कुछ समर्थको के साथ केकेएससी का दामन थामा. वहीं स्थानीय 30 क्लबो को फुटबॉल प्रदान किया गया. दुर्गापूजा को देखते हुए 150 जरुरत महिलाओं में साड़ी वितरण किया गया. इस मौके पर केकेएससी के महामंत्री हरेराम सिंह जिला सभाधीपति विश्वनाथ बाउरी, संजीत मुखर्जी, सुब्रतो अधिकारी ,भोला हेला, बैशाखी बाउरी, तपन मुखर्जी ,काजी अशरफ, तारकेश्वर सिंह, तरूण दास ,प्रकाश बाउरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली