जामुड़िया - शुक्रवार को आइएनटीटीयूसी से संबद्ध केकेएससी सातग्राम युनिट की ओर से सातग्राम एरिया क्षेत्र के सातग्राम प्रोजेक्ट में विभिन्न मांगो को लेकर एक गेट मीटिंग किया गया.इस सभा को सबोधित करते हुए कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के महासचिव हरेराम सिंह ने कहा कि इसीएल के सभी कोयला खनि को आये दिनों बेसरकारीकरण किया जा रहा है वह करना चाहिए नही चलेगा. इसे रोकने के लिए हमलोग हमेशा लड़ाई किये है, ओर करता रहेंगे. एनसीडब्लु 11 के तहत पिछले तीन महीनों से सभी श्रमिको को इसके अनुसार बेतन भुगतान किया जा रहा है, लेकिन इसे मिलने के बाद इसीएल के उच्च अधिकारी इसका विरोध कर रहे है. कारण यह है कि यह लोग बोल रहे है इन सभी का वेतन इसीएल मैनेजमेंट जैसा एक समान हो गया इसे लेकर श्रमिक बोर्ड बैठक के ऊपर एक मामला दर्ज किया है . हमलोगो को एमरजेंसी सन्डे जो मिल रहा है उसे 25 प्रतिशत काट कर 75 प्रतिशत ही देने के लिए बोला जा रहा है परन्तु संडे काटना नहीं चलेगा . अगले माह 11 अक्टूबर को बेसरकारी करण के विरोध में इसीएल मुख्ययाल मे जोरदार विरोध प्रदर्शन कर सीएमडी का घेराव किया जाएगा. इस गेट मीटिंग के स्थानीय एचएमएस संगठन के संयुक्त सचिव अनंतो बाउरी ने यह संगठन छोड़ अपने कुछ समर्थको के साथ केकेएससी का दामन थामा. वहीं स्थानीय 30 क्लबो को फुटबॉल प्रदान किया गया. दुर्गापूजा को देखते हुए 150 जरुरत महिलाओं में साड़ी वितरण किया गया. इस मौके पर केकेएससी के महामंत्री हरेराम सिंह जिला सभाधीपति विश्वनाथ बाउरी, संजीत मुखर्जी, सुब्रतो अधिकारी ,भोला हेला, बैशाखी बाउरी, तपन मुखर्जी ,काजी अशरफ, तारकेश्वर सिंह, तरूण दास ,प्रकाश बाउरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ