बदहाल सड़क के मरम्मत की मांग को लेकर विरोधी दलों ने लिये टीएमसी को आड़े हाथ





 जामुड़िया - भाजपा के वादे निकले खोखले, जामुड़िया के जनता के साथ किये गये वादे पर यह खरा उतर नही सके ज्ञात हो कि भाजपा ने 27 अगस्त रविवार को जामुड़िया भाजपा मंडल चार के (अध्यक्ष) संजय सिंह के नेतृत्व मे जामुड़िया से चांदा को जाने वाले मुख्य सड़क निर्माण हेतु कुआं मोड़ के पास घंटो पथ अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया गया था ,जिसमे भाजपा के सैकड़ो समर्थन के अलावा उच्च स्तरीय नेता भी इस पथ अवरोध में शामिल हुए थे .उस समय यह पथ अवरोध होने के कारण इस रास्ते से होकर गुजरने वाले सभी लोगों को आने जाने में काफी असुविधाएं भी हुई थी. यह जर्जर सड़क रास्ते निर्माण कार्य को लेकर भाजपा ने सत्ता दल लोगो को 10 दिनों का समय दिया था .इसके पश्चात यह भी जनता से वादा किया गया था कि अगर इन छह दिनों के अन्दर इसका निर्माण कार्य नही हुआ तो हमलोगों के द्वारा इससे भी बड़े अंदोलन पर जायेंगे ओर इस सड़क को सम्पूर्ण रूप से बंद कर धरणा पर बैठेगे, लेकिन आज भी लोग इसी बदहाल सड़क से होकर लोग जाने को मजबुर है, लेकिन इतने दिनों बीत जाने के बावजूद भी भाजपा के लोग अपने वादे पर खरा उतर नहीं सके. जब इस विषय पर विभिन्न राजनीतिक दलों से बात की गई तो उन्होंने ने अपनी प्रतिक्रिया को देते हुए पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्वनाथ यादव ने कहा कि जामुड़िया क्षेत्र में पी .डब्लू . डी रोड़ के अंर्तगत आने वाले जामुड़िया से चांदा जामुड़िया से रानीशायर जामुड़िया से हरीपुर या जामुड़िया दोमोहांनी रोड़ पुर्ण रूप से जर्जर हो चुका है. सरकार जामुड़िया क्षेत्र से दबाब बना कर टैक्स वसूल करती है परंतु नागरिक सुविधाओं के सवाल पर मुंह फेर लेती है. आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्र पाल ने लगभग दो सप्ताह पुर्व जामुड़िया चांदा सड़क अवरोध कर सड़क पर बने गड्ढे में बरसात के पानी से मछली पकड़ने का हाई बोल्टेज ड्रामा कि थी जो अखबारों की शुर्खिया तो बनी परंतु भाजपा वाले यह भुल गए कि एन.एच एक और दो के दोनों किनारे जो लिंक रोड, हाई ड्रेन बनाने की बात थी वो अभी तक क्यों नहीं बन पाई .केंद्र और राज्य की सरकार जामुड़िया सह कोयलांचल के नागरिकों का बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में सफल नहीं रही. सनद रहे कि आसनसोल रानीगंज कोयलांचल क्षेत्र से केंद्र और राज्य सरकार लोगो से गर्दन मरोड़ कर टैक्स वसूल कर रही है .भाजपा मंडल चार के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जामुड़िया बाजार को इस विधानसभा क्षेत्र का हार्ट आफ सिटी के नाम से जाना जाता है ओर हमलोगो ने यहां के जनता के सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु जिस उम्मीद से सड़क निर्माण हेतु पथ अवरोध किया था उसे शाशक दल अबैहेलना करते हुए वह कार्य नहीं किया है, जिसके कारण आज भी यहां के जनता अपने जीवन को जोखिम में डालकर इसी जर्जर सड़क से होकर गुजरना पड़ रहा है. यहां पर इनके ही संसद ओर विधायक है. प्रत्येक दिन विधायक को इसी रास्ते होकर अपना कार्यलय जाना पड़ता है फिर भी इसे अनदेखा किया जा रहा है. हमलोग इसे गंभीरता से लेते हुए कुछ दिनों बाद इसके निर्माण के लिए जामुड़िया में पुरी तरह से चक्का जाम किया जायेगा .जामुड़िया ब्लॉक एक तृणमूल कांग्रेस के महासचिव सत्यनारायण रवानी ने कहा कि अग्निमित्रा पाल जी सस्ती लोकप्रियता पाने के लिऐ इस तरह की बेहूदगी भरा नौटंकी न कर पहले अपनी विधान सभा के इलाके को देखे जामुडिया विधान सभा क्षेत्र में विगत आठ वर्षो मे बहुत सारे कार्य हुए है. आज चांदा या रानीसर से जामुडिया आनेवाले रास्ते स्ट्रीट लाइट से पड़ा हुवा है रास्ते अभी बरसात के मौसम में थोड़ी खराब जरूर है, जिसे वर्षा के बाद दुरुस्त कर दिया जाएगा अग्नित्रा पाल जी को जामुडिया से इतना ज्यादा प्यार है तो जामुडिया रेलवे स्टेशन जहां यात्रियो को बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं हैं. पहले उनके बारे में क्यू कुछ नही बोलती दरअसल इनको लोगो के पास जाने का कोई मुद्दा नहीं है , इसलिए लोगो को बरगलाने के लिऐ कीचड़ में लोट कर कमल खिलाने का प्रयास कर रही है. वही पश्चिम वर्धमान डिवाइएफआई जिला कमिटी सदस्य बिकाश यादव भाजपा का पथ अवरोध सिर्फ और सिर्फ दृष्टि आकर्षित करने के लिए किया गया था. जामुड़िया से चांदा सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर माकपा का जोरदार आंदोलन चल रहा है,जो आगे भी जारी रहेगा.जब तक यह सड़क बनकर तैयार नहीं हो जाती,तब तक हमारा जन आंदोलन चलता ही रहेगा.इससे पहले डीवाईएफआई जामुड़िया पश्चिम लोकल कमिटी के द्वारा शेखपुर से हुरमा डांगा को जाने वाली बदहाल सड़क को लेकर आन्दोलन किया गया था,आज वह सड़क बनकर तैयार है. शिवपुर से बागशिमुलिया को जाने वाली बदहाल सड़क को लेकर भी डीवाईएफआई ने आन्दोलन किया था,आज वह सड़क भी बनकर तैयार है.हमारा आन्दोलन हमेशा सफल रहा है और आनेवाले दिनों में भी सफल होगा।.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली