रानीगंज- कोलियरियों के निजीकरण के खिलाफ तथा केंद्र सरकार के श्रमिक विरोधी नीति के तहत कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को कुनुस्टोरिया एरिया अंतर्गत अमृत नगर कोलियरी में पिट मीटिंग की गई, जहां कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के महासचिव हरे राम सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोलियरी के निजीकरण, श्रम कानून और केंद्र सरकार की दुर्नीति के विरुद्ध, कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के अमृतनगर कोलियरी 3 नंबर पिट में यह प्रतिवाद सभा की गई, सभा के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी सभी मांगों को सामने रखते हुए उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का आवाहन किया, और चेतावनी दी के अगर जल्द ही हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे.
इस सभा के दौरान संग़ठन के एरिया सचिव रामेश्वर भगत, अमृत नगर कोलियरी के केकेएससी के सचिव मोहम्मद साबिर, सभापति राजीव तिवारी, श्रमिक नेता बापी चक्रवर्ती समेत काफी श्रमिक गण उपस्थित थे .











0 टिप्पणियाँ