रानीगंज -टीबी अस्पताल के कॉलोनी 5 नंबर इलाके में बूढ़ी माई मंदिर में शिव चर्चा कार्यक्रम महादेव के भजन गाकर हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. मंदिर परिसर में शिव साधना कार्यक्रम के साथ पूजा अर्चना कर महादेव की अराधना की गई. कार्यक्रम में रानीगंज वार्ड संख्या 34 के पार्षद ज्योति सिंह, बोरो दो के चेयरमैन मुज्जमिल शहजादा अंसारी,34 नंबर वार्ड के पार्षद ज्योति सिंह,दीपक गोप समेत कई लोग शामिल हुए. वहीं भजन गायक मुरली यादव ने बाबा भोलेनाथ के एक से बढ़कर एक भजन गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. इस दौरान महिलाओं ने बोरो चेयरमैन के समक्ष अपनी कई समस्याएं बताते हुये कहा कि मुहल्ले में पानी की समस्या है,ड्रेनेज की व्यवस्था ठीक नहीं है,साफ -सफाई नही होती है.गीता देवी तथा अन्य महिलाओं ने बताया कि विधायक तापस बनर्जी के यहां आने के आश्वासन पर आज हमलोगों ने यह कार्यक्रम रखा,ओर वह नहीं आये,हमारी समस्या को कई बार पार्षद ,पूर्व बोरो चैयरमेन के पास रखी,पर समाधान नहीं हुआ,नेता सिर्फ वोट लेने के समय सब समस्या का समाधान का आश्वासन देते है,पर कोई उपाय नहीं होती है.बोरो चैयरमेन ने महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि जल्दी उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से इंद्राणी राय बनर्जी, मामनी देवी, लतिका यादव, और बसंती देवी आदि उपस्थित रहीं .










0 टिप्पणियाँ