पेट्रोल पंप महिला कर्मी पर बदमाशों ने चलाई गोली, भाग कर बचाई जान





सालानपुर-सालानपुर थाना क्षेत्र के जेमहारी आयुष फिलिंग सेंटर(पेट्रोल पंप) में पेट्रोल भरने के दौरान स्कूटी से आये तीन बदमाशों ने महिला पंप कर्मी पर चलाई गोली, महिला कर्मी ने मौके से भाग बचाई जान। वही घटना के बाद इलाके में दहशत है। घटना स्थल पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के आलाधिकारियों पहुँचे। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर करीब 3:45 बजे बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी पर सवार तीन बदमाश जेमहारी आयुष फिलिंग सेंटर(पेट्रोल पंप) पर आये, और महिला कर्मी से 55 रुपये के पेट्रोल भराने लगे, पेट्रोल भरने के दौरान तीन बदमाश में से एक ने अपने कमर से बन्दूक निकाल कर महिला कर्मी के सर के बाल पकड़ कर उसके सर पर बन्दूक तान दिया। इस दौरान महिला मौके से भाग कर खुद को बचाया। महिला के अनुसार भागने के दौरान बदमाशों ने उसपर गोली चलाई पर बंदूक से गोली नही चली। जिसके बाद बदमाश ने कई बार बन्दूक से गोली चलाई जिसमें एक बार फायरिंग की आवाज पेट्रोल कर्मियों ने सुनी। वही घटना के बाद बदमाश स्कूटी से देन्दुआ की ओर चले गये। घटना के तुरंत बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के डीसीपी(वेस्ट) अभिषेक मोदी, एसीपी कुल्टी सुकान्त बैनर्जी, सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी मौके स्थल पर पहुँचे। पुलिस ने घटना स्थल पर से घटना क्रम के सभी सीसीटीवी फुटेज को एकत्रित कर जाँच शुरू कर दिया है। वही पुलिस मामले में सक्रियता दिखाते हुये, घटना स्थल से सलंग्न क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार देन्दुआ से चोरांगी तक के सभी कैमरे की फुटेज की जाँच की जा रही है। बदमाशों को अंतिम बार सालानपुर रेलवे गेट के पास सीसीटीवी फुटेज में देखने की बात सामने आ रही है। वही घटना के बाद से इलाके के सभी सीमा क्षेत्रों में पुलिस ने नाका चेकिंग अभियान चला रही है। हालांकि अबतक यह ज्ञात नही हो पाया है कि क्या मकशद से बदमाश वहाँ पहुँचे थे? अंदेशा जताया जा रहा है कि वे लूट के मकसद से आये थे पर बन्दूक नही चलने पर उन्हें वापस लौटना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली