वर्षो से रह रहे भाड़ेदार को हटाने को लेकर मकान मालिक एवं उसके साथियों द्वारा की गई मारपीट,तीन गिरफ्तार



 रानीगंज-आसनसोल नगर निगम के 93 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज के हलदार बांध इलाके में रहने वाली भाड़ेदार मीता केवड़ा एवं उसके परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप मकान मालिक अजय मंडल एवं उसके साथी मितुल एवं सितुल केवड़ा पर लगाया , उल्लेखनीय है कि यह सभी सत्ता दल के कार्यकर्ता है .इस घटना में अजय मंडल,मितुल केवड़ा एवं पूर्णिमा मंडल को रानीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट में पेश किया .मिली जानकारी के अनुसार मिता केवड़ा बीते करीब 35 सालों से भी ज्यादा समय से अजय मंडल के किराए पर रह रही है.मीता केवड़ा ने आरोप लगाया कि अजय मंडल उसके साथी मितुल केवड़ा और शीतुल केवड़ा ने मिता केवड़ा उसके पति तपन केवड़ा एवं उसके परिवार के साथ मारपीट किया. इतना ही नहीं उनको घर में न पाकर उनकी बहू के साथ भी बदतमीजी की गई.वहीं इस बारे में आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी सह इस वार्ड के पूर्व पार्षद दिव्येंदु भगत के करीबी गोवर्धन केवड़ा ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है, इसके पहले भी तकरीबन 4 से 5 बार ऐसा हो चुका है जब अजय मंडल और उनके साथियों ने मिता केवड़ा और उनके परिवार पर अत्याचार किया है .उन्होंने कहा कि इससे पहले दोनों पक्षों में इस बात पर सहमति बनी थी कि मिता केवड़ा महीने में ₹1000 किराया और बिजली का बिल भरेंगी लेकिन देखने में आ रहा है कि अजय मंडल उस पर भी राजी नहीं है और वह इस महिला को वहां से हटाना चाहता है इसलिए वह इस तरह की हरकतें कर रहा है. उन्होंने कहा उनलोगों के विरुद्ध 125 लोगो ने जन हस्ताक्षर कर थाना को ज्ञापन दिया .बीते शाम जब वह लोग इसकी शिकायत पुलिस में करने आए थे तो पुलिस ने उल्टा उनको ही हिरासत में ले लिया. वहीं एमआईसी दिवेन्दु भगत ने कहा कि वह उस वार्ड के पूर्व पार्षद रह चुके है,इसलिए वहां के लोग को कोई तकलीफ होती है तो मुझे बता कर समाधान चाहते है,अजय मण्डल मीता केवड़ा को घर से हटाने के लिए तरह तरह के हथकण्डा अपनाते रहता है ,मीता केवड़ा के विद्युत लाइन काट दिए गये है,उसके घर के जर्जर हालत में होने के कारण रानीगंज पुलिस ने उसे तिरपाल प्रदान किया था,उसे भी ब्लेड से काट दिया गया.





 दिव्येंदु भगत ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि उस महिला को वहां से हटाने की कोशिश की गई है. इससे पहले भी उसे महिला को हटाने की कोशिश की गई है. लेकिन हटाने में सफलता नहीं मिली है. मोहल्ले के लोग उसे महिला के साथ हैं और जब भी इस तरह की कोशिश की गई है मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया है .इससे पहले उन लोगों को को गिरफ्तार किया गया था लेकिन बताया जा रहा है कि रिहा होने के बाद फिर से उन्होंने मीता केवड़ा और उनके परिवार पर अत्याचार शुरू कर दिया. इसके बाद जब स्थानीय लोगों ने थाने में शिकायत की तो उनको फिर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि सिर्फ हलदार बांध नहीं आसपास के इलाके के लोग भी इनके अत्याचार से काफी परेशान हैं. ,वहीं मिता केवड़ा की बहू ने कहा कि उनकी सास कम पर निकल जाती हैं. उनके ससुर बीमार रहते हैं. इसका फायदा उठाकर अजय मंडल और उनके साथीयों ने उनके घर पर जाकर उनके साथ बदतमीजी की. उनके कपड़े फाड़ दिए और वह लोग जहां रहते हैं ,उसके आसपास हर जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं, जिससे उनकी निजता पर असर पड़ रहा है.

इस मामले में अजय मंडल ने कहा भाड़ेदार मिता केवड़ा जो वर्षो से रह रही है ,वह खाली जमीन दखल न करे इसके लिए एक उच्छेद नोटिस जारी की गई, रही बात मार पिट और असामाजिक कार्य करने की तो उसे प्रमाणित करें , वह टीएमसी के पुराने कार्यकर्ता है,पर दिवेन्दु भगत यहां टीएमसी के दो गुट करना चाहते है,जिसके कारण यहां दुर्गापूजा भी दो स्थानों पर होनी आरम्भ हो गई है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली