रानीगंज-रानीगंज में बैंक से चेक चुराने और चेक का पैसा दूसरे व्यक्ति के नाम से उसी बैंक की दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने का फर्जीवाड़ा सामने आया है.
घटना के संबंध में पता चला है कि रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य सह रानीगंज के एक तेल मिल के मालिक बिमल बाजोरिया नामक ने बीते 28अगस्त को दो लाख रुपये का एक चेक फिक्सस्ड डिपाजिट के लिए अपने स्टाफ के मार्फ़त इलाहाबाद बैंक जो अब इंडियन बैंक में (विलय) मर्ज हो गया है ,शिशु बगान शाखा में जमा किया था. चेक में उन्होने " योर सेल्फ एम एम डी" (मल्टीप्ल मनी डिपॉजिट) लिख कर बैंक के काउंटर पर एक महिला कर्मी के पास जमा करवाया था, यह चेक उनकी पत्नी सीमा देवी बाजोरिया द्वारा जारी किया गया था,हालांकि उसी रात को उनके बैंक एकाउंट से दो लाख रुपये कट गए, दूसरे दिन जब वह बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट के प्रमाण पत्र बैंक से लेंने गये तो बैंक कर्मी ने उनसे जब यह कहा कि आपका कोई चेक यहां जमा नही हुए है,तो व्यापारी विमल बाजोरिया के होश उड़ गये, उन्होंने अपने मोबाइल पर मैसेज दिखाते हुए कहा कि उनके एकाउंट से दो लाख रुपये काट लिएए गए है,तब जाकर बैंक के कर्मीयो ने संज्ञान लेेेते हुए खोजबीन करना आरम्भ किया,एवं बताया कि यह 2 लाख की राशि इस शाखा से नहीं बल्कि रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित इंडियन बैंक के शाखा से आरटीजीएस के मार्फ़त कोलकाता के डलहौजी के मो0 एहेेेतशम के अकाउंट में ट्रांसफर की गई है .इसे देखकर विमल बाजोरिया ने रानीगंज थाना में एक एफआईआर कराते हुए रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स को पत्र देेेकर बैंक से अपने रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई. इधर बैंक द्वारा छान बिन करने पर सी सी टीवी फुटेज में देखा गया कि चेहरे पर मास्क और सिर पर टोपी पहने पीले रंग की टी-शर्ट पहने एक युवक ने बैंक कर्मचारियों की अनुपस्थिति का फायदा उठाया और तुरंत काउंटर से चेक उठाया और अपनी जेब में भर लिया. इस सीसीटीवी फुटेज को निशाने पर लेकर आरोपी शख्स की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. बाद में उसने उसी बैंक की नेेेताजी शुभाष बोस रोड स्थित दूसरी शाखा में जाकर इसे एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर ( आर टी जी एस) कर दिया. इस मामले को देखते हुए बुधवार को रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य शिकायत मिलते ही रानीगंज स्थित दोनो सरकारी बैंकों की शाखाओं में पहुंचे और गबन के मुद्दे को उजागर करते हुए बैंक प्रबंधकों से बात की. चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अरुण भारतीया, सचिव मनोज केसरी ,कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान बैंकिंग विभाग के चैयरमेन अनिल लुहारूवाला ने व्यवसायी से लूटे गए पैसे वापस दिलाने की मांग की. उन्होंने दावा किया कि बैंक अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस तरह की धोखाधड़ी संभव हुई है. कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति किसी को अपने चेक जारी करें तो लाभुक (बेनिफिशियरी) का नाम एवं उसके अकाउंट नंबर जरूर लिखें अन्यथा इस तरह की घटना घट सकती है . इस घटना के संबंध में दोनों बैंकों के बैंक प्रबंधक दीपक कुमार एवं सपन शर्मा ने अपनी बैंक की लापरवाही स्वीकार करते हुए 15 दिनों के अंदर व्यवसायी को उनका पैसा वापस दिलाने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है.










0 टिप्पणियाँ