जामुड़िया - राखी पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जामुड़िया महिला ब्लाक टीएमसी की ओर से बड़े ही उत्साह के साथ जामुड़िया बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या छह स्थित मंडलपुर मे ग्राम में यह उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर महिला ब्लाक एक टीएमसी के अध्यक्ष राखी कर्मकार ने कहा कि इस उत्सव दिन का इंतजार सभी भाई ओर बहन को सालों से रहता है .आज हमारे साथ सभी महिलाओं ने इस उत्सव का पालन करते हुए इन इलाको के सभी घरों में जाकर जाकर कर सभी लोगों को राखी बांधी गई है. इसके अलावा इस रास्ते से होकर गुजरने वाले सभी राहगीरो को भी यह बांधा कर उनका मुंह मीठा करवाया गया है ,ताकि आने वाले समय मे यह पवित्र रिश्ता हमारे बीच हमेशा कायम रहे है. इस मौके पर नंदिता चटर्जी, मनोदीपा राय ,राज कौर ,शिखा दास, मौन मुखर्जी ,पिंकी बैनर्जी ,मिताली मंडल, निलिमा बाउरी ,सरस्वती बाउरी, नाजीया खातुन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.











0 टिप्पणियाँ