रानीगंज- श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड कंपनी के तहत श्याम मेटालिक्स फाउंडेशन के माध्यम से कंपनी के सीएसआर के तहत बच्चो के बेहतर सेहत को ध्यान में रखते हुए बुधवार को रोनाई प्राइमरी स्कूल, मंगलपुर एवं उमा रानी गोराई महिला प्राइमरी स्कूल, आसनसोल में वाटर प्यूरीफाई एवं वाटर कूलर मशीन प्रदान किया गया. . इन वाटर कूलर मशीन का उद्घटान करते हुए कंपनी के निदेशक सुमित चक्रवर्ती ने कहा की इस वाटर प्यूरीफाई और वाटर कूलर मशीन प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य बच्चो को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराना है.उन्होंने कहा कि श्याम सेल एंड पावर प्लांट का उद्देश्य सिर्फ व्यापार करना नहीं बल्कि अपने सामाजिक दायित्व को भी निभाना है,और यह बखूबी करते आई है,चाहे ग्रामीणों को निशुल्क चिकित्सा प्रदान करना हो,मेघावी छात्रों को आर्थिक मदद करना हो ,यह सभी कार्य समय समय पर करती है.इस अवसर पर रानीगंज के बोरो चैयरमेन मुजम्मिल शहजादा ने श्याम सेल के इस महती कार्य को खूब सराहा,एवं अन्य कारखानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया. वाटर प्यूरीफायर एवं वाटर कूलर का उद्घाटन के मौके पर वार्ड नंबर 35 के पार्षद अख्तरी खातून ,कारखाना के प्रबंधक उज्जवल चटर्जी के अलावा स्कूल के शिक्षक, विद्यार्थ एवं कंपनी के स्टाफ की उपस्थिति थी.










0 टिप्पणियाँ