जामुड़िया - डेंगू से रोकथाम के लिए उच्च अधिकारीयों द्वारा जगह जगह पर महत्वपूर्ण बैठक की जा रही है. बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित हो रहे है ,ताकि डेंगू से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा सके. इसे लेकर विभिन्न इलाकों में डेंगू की परिस्थिति को लेकर समीक्षा भी की जा रही है तथा किस तरह से इन इलाकों में डेंगू की रोकथाम की जाए. यह बिमारी होने का कारण जगह जगह पर जल जमाव होना. आसपास के इलाकों मे साफ़ सफाई की व्यवस्था सही समय पर ओर सही रूप से ना होना. समय समय पर ये सभी नहीं होने के कारण डेंगू होने का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन इन सबके बावजूद भी जामुड़िया विधानसभा इलाके में यह बिफल होता नजर आ रही है. जामुड़िया बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या 2 के शिवपुर स्थित भुंइया पाड़ा शिशु शिक्षा केन्द्र स्कूल की है. 3 शिक्षिकाओं द्वारा 60 बच्चों को शिक्षा दी जा रही है, लेकिन स्कूल के पास मौजूद नाले की नियमित साफ सफाई न होने से उसमें जल जमाव एवं इनके आसपास जंगल होने से डेंगू का खतरा महसूस की जा रही है. इस स्कूल के एक शिक्षिका जोसना खान ने बताया कि यहां पर साफ़ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ दिया है . पास ही नाला में जहां पर जल जमाव हमेशा ही रहता है ,नाले की ठीक तरह से निकाशी नहीं होने पर सभी गंदे पानी इसी स्कूल के रास्ते होकर आते है ओर इसी गंदे पानी से होकर इन सभी बच्चे आते है. आसपास मे जंगल है. इन सभी को सफाई करने के लिए बार बार प्रशाशन से बोलने के वावजूद भी सफाई नही कि जाती है. अभी डेंगू का प्रकोप बड़ रहा है अगर बच्चों को कुछ होता है तो इसका सारा दोष हमलोगो के ऊपर आयेगा. इसके अलावा यहां बच्चो के शौचालय की व्यवस्था नहीं है. यहां पर बिजली नहीं होने के कारण पंखा नहीं लगा हुआ है जिसके कारण ये सभी बच्चों को गर्मी मे अपनी पढ़ाई करने को मजबूर है. बच्चों के भविष्य को देखते हुए यहां पर ये सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय. वहीं इस वार्ड के पार्षद श्रवणी मंडल ने कहा कि सभी जगहों पर नियमित रूप से साफ़ सफाई समय समय पर किया जाता है ,लेकिन हमें इस जगह के बारे यह जानकारी नहीं है कि उस स्कूल के पास साफ़ सफाई नहीं हो रहा है. हम खुद जाकर उस जगह पर मुआयना जरूर करेंगे ओर रही शौचालय एवं बिजली की व्यवस्था की तो बच्चे के अच्छी शिक्षा के लिए इस जगह पर क्या क्या असुविधाएं है ,उसे एक लिखित पत्र देने के लिए शिक्षिकाओं को कहेंगे. उस पत्र को हमारे उच्च अधिकारी तक पहुंचाएंगे ताकि समस्या का समाधान हो.










0 टिप्पणियाँ