जामुड़िया - रविवार को थाना मोड़ स्थित उर्दू फ्री प्राइमरी स्कूल में अमन -ओ- इत्तेहाद कमेटी द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का अयोजन किया गया. यह कैम्प दुर्गापुर के विवेकानन्द अस्पताल के डाक्टरों के द्वारा किया गया, जहां 300 लोगों की स्वास्थ जांच की गई, जिसमें कार्डियो, गाइनो, न्यूरो, ईसीजी जांच की गई .इस संस्था के अध्यक्ष डॉ.जहीर आलम ने बताया कि उनका लक्ष्य गरीब आवाम तक सेवा पंहुचाना है ,और उनके हक के लिए आवाज उठानी है. उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही असली सेवा है, और अगर ऊपर वाले को खुश करना है तो मानव सेवा ही एकमात्र रास्ता है .इस मौके पर संस्था के सचिव मौहम्मद इम्तियाज , मौहम्मद राजा अंसारी, मौहम्मद नूर आलम, रिंकू अंसारी, जावेद अंसारी, पिंटू बाद्यकर, खुर्शीद अहमद परवेज, समाजसेवी शेख सदरुद्दीन, चार नंबर वार्ड अध्यक्ष बब्लू पोद्दार उपस्थित थे.विवेकानन्द अस्पताल से आए डॉक्टर प्रशांत ने बताया स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों के ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर सहित दिल की बीमारियों की जांच की गई, और यह पता करने की कोशिश की है कि यहां पर जो लोग इतने ज्यादा बीमार हो रहे हैं उसके पीछे वजह क्या है. लोगों को इस बारे में भी जागरूक करने का प्रयास किया गया कि वह हर बात पर दर्द की दवा ना खा ले, क्योंकि पेन किलर के ज्यादा खाने से शरीर पर प्रतिकूल असर पड़ता है.










0 टिप्पणियाँ