नबीनगर इलाके में एक जमीन के कारण मामला गर्माया,भारी संख्या में पुलिस पहुंची




रानीगंज- रानीगंज के नबीनगर इलाके में दो कट्ठा की जमीन कब्जे को लेकर बना रणक्षेत्र बन गया‌। इलाके के एक व्यक्ति ने जमीन का मालिकाना हक ताज अहमद की पत्नी नबीला तहसीन के नाम पर लिखवा दिया, लेकिन जमीन के मालिक को अपना घर बनवाने में बाधाओं का सामना करना पड़ा. वहीं इस मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को हुई तो भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया. घटना के बारे में पता चला है कि नबीनगर इलाके की जमीन के मालिक नबीला तहसीन ने राजाबांध निवासी शहनवाज आलम की पत्नी शालिका खान से घर बनाने के लिए दो कट्ठा जमीन खरीदी थी, उन्होंने दावा किया कि उस समय घर के सभी दस्तावेजों की जांच करने के बाद उन्होंने जमीन खरीदी. बाद में कुछ लोगों ने यह दावा करते हुए जमीन पर मकान बनाने से रोक लगा दी कि उस जमीन में स्कूल बनने वाली है, इसके बाद काफी समय तक रुकावट आने के बाद उसे जमीन का हक पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।.पहले निगम को समस्या बताने के बाद निगम के लीगल सेल ने निर्माण की अनुमति दे दी, बाद में दोबारा रोक लगाने पर उन्होंने निचली अदालत का दरवाजा खटखटाया, उधर भी बात न बनने पर बाद में उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. हाई कोर्ट के जस्टिस जय सेनगुप्ता की एकल पीठ की सुनवाई में उन्हें कम करने की अनुमति दे दी. ज्ञात हो की चुकी बाधित व्यक्ति की कोई उचित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके इसीलिए न्यायाधीश ने घोषणा की के उक्त भूमि का स्वामित्व नबीला तहसीन के नाम पर है, जैसा कि उन्होंने और उनके पति ताज अहमद ने दावा किया था. इस संबंध में बुधवार को एक बार सिर्फ जमीन पर निर्माण कार्य करते समय तक को बाधा पहुंचाई गई, जिसे लेकर पुलिस ने मौके पर हस्तक्षेप किया और लोगों को बाहर कर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया.पुलिस प्रशासन की ओर से यह साफ कर दिया गया कि फिलहाल कोई भी बाहरी व्यक्ति यहां प्रवेश नहीं कर सकता.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली