जामुड़िया- मोबाइल फोन किसी के जान का खतरा बन सकती है,ऐसी एक यह घटना सोमवार की है . शाकंभरी इस्पात पावर लिमिटेड कारखाने के एक कर्मचारी शांतनु कुमार सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर दुर्गापुर से आसनसोल की ओर जाने के दौरान अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग जामुड़िया चांदा मोड़ पर उसके पॉकेट में रखी मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गई. इस घटना के कारण वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया .जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस की सहायता से घायल व्यक्ति को आसनसोल जिला अस्पताल चिकित्सा के लिए भेजा. दूसरी ओर दुर्घटना स्थल पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई .साथ ही जामुड़िया चांदा मोड़ इलाके में घटना को लेकर लोगों में एक भय का माहौल देखने को मिला .आज मोबाइल फोन लोगों के लिए सबसे जरूरी और नजदीकी मानी जाती है. लेकिन ऐसे हादसा होते देख लोग दंग हैं.










0 टिप्पणियाँ