रानीगंज-रानीगंज के साहेबगंज बासुमति मैदान में साहेबगंज हरिनाम 24 प्रहर समिति की तरफ से राधा गोविंद की प्रतिमा एवं नर्मदा शिवलिंग की स्थापना फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलन कर की गई.सर्वप्रथम कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.मुर्तियों की स्थापना के साथ हरि नाम संकीर्तन और रुद्राभिषेक किया गया. जहां कई मठों के महाराज उपस्थित रहें और बढ़-चढ़कर रुद्राभिषेक और संकीर्तन में योगदान दिया. स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, जिला समाधिपति विश्वनाथ बाउरी, सुभद्रा बाउरी, सह सभापति विष्णु देव नोनिया, पंचायत समिति सदस्य तरुण मंडल, विवेक मंडल, एगरा पंचायत प्रधान ममता मंडल, बल्लभपुर प्रधान मिना धीबर, समाजसेवी बापी चक्रवर्ती, साहेबगंज हरि नाम 24 प्रहार समिति के सचिव सुभाष गांगुली उपस्थित रहें .










0 टिप्पणियाँ