Champion Security Ad Pbtv

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रानीगंज शाखा द्वारा दो दिवसीय सावन मेला का आयोजन



 रानीगंज-बीते वर्षो की तरह इस साल भी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रानीगंज शाखा द्वारा रानीगंज के सीताराम जी भवन में दो दिवसीय सावन मेले का आयोजन किया गया है .इस सावन मेला का उद्घाटन श्याम सुंदर चाँदीवाला के निदेशक सुंदर भालोटिया ने किया,जबकि इस अवसर पर श्री हनुमान चालीसा संघ के प्रमुख ओम प्रकाश बाजोरिया, श्री सीताराम जी मंदिर कमिटी के अध्यक्ष बिमल बाजोरिया,श्री सीताराम जी भवन की और से संदीप झुनझुनवाला, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष श्याम जालान, सलाहकार राजेश जिंदल, 

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के राष्ट्रीय बल विकास प्रमुख रेखा लखोटिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्षा मधुलिका सिंघानिया,प्रांतीय बाल विकास प्रमुख स्वीटी लोहिया,जोनल प्रमुख मधु डुमरेवाल विशेष रुप से उपस्थित थे. 




सावन मेला की जानकारी देते हुए रानीगंज शाखा की अध्यक्ष आशा टोड़ानी ने बताया कि इस सावन मेले में कुल 49 स्टॉल लगाए गए हैं . यहां सुदूर सूरत से भी महिलाएं आई हैं स्टॉल लगाने . लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. रानीगंज ही नही आसनसोल, दुर्गापुर, कोलकाता सहित अन्य स्थानों से भी लोग आकर खरीददारी कर रहे हैं .ऐसा लग रहा है मानो सीताराम जी भवन में मिनी इंडिया उतर कर आ गया है. यहां पर महिलाओं द्वारा प्रस्तुत की गई ज्वेलरी अन्य घरेलू सामग्रीयो के स्टाल लगाए गए हैं . यह सावन मेला आज और कल भी जारी रहेगा. 

इसके साथ ही उन्होंने कहा की अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की तरफ से बच्चे बच्चियों महिलाओं कि आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू भी हो चुका है और यह प्रशिक्षण रानीगंज के सभी बच्चे बच्चियों महिलाओं को दिया जाएगा ,ताकि आज के समय में खुद को सुरक्षित रख सके . रेखा लखोटिया ने कहा कि वह मानती हैं 

 महिला सशक्तिकरण की दिशा में इस तरह के आयोजन काफी महत्वपूर्ण होते हैं. इससे महिलाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाया जाता है. 

उन्होंने कहा की महिलाएं पहले के मुकाबले और ज्यादा खुलकर सामने आ रहीं हैं . उन्होंने बताया कि आज महिलाएं किसी भी मायने में कम नही हैं. वहीं उन्होंने संगठन के रानीगंज शाखा की तारीफ की और कहा कि रानीगंज शाखा हमेशा हर काम ने अग्रणी भूमिका निभाती है .प्रांत की बाल विकास प्रमुख स्वीटी लोहिया एवं मधुलिका सिंघानिया ने बताया कि इस सावन मेले में प्लास्टिक के इस्तेमाल की कम से कम किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि उनके संगठन का एक स्लोगन है कि हाथ में रखो थैला धरती को न होने दो मैला.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं गौ भक्त भगवती प्रसाद क्याल का निधन, भाव विभोर लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की बनाई जाएगी -उद्योगपति महेंद्र शर्मा
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,