जामुड़िया:जामुड़िया कोयलांचल के परसिया कोलियरी स्थित परसिया गोलाई शिव मंदिर के पास आयोजित हो रहे तीन दिवसीय हरि नाम यज्ञ के दौरान बुधवार को जामुडिया के विधायक हरेराम सिंह द्वारा शिरकत किया गया.इस दौरान विधायक हरेराम सिंह द्वारा पूजा अर्चना करने के साथ यज्ञ के सफल होने की कामना किया.मंगलवार को यज्ञ के उपलक्ष में कलश यात्रा का आयोजन किया गया था.यह कलश यात्रा पूरे परसिया कोलियरी की परिक्रमा कर यज्ञ स्थल के पास पहुँच सम्पन हुआ.वहीं तीन दिवसीय यज्ञ के दौरान हरि नाम संकीर्तन के साथ साथ नर नारायण सेवा कराया जा रहा है.यज्ञ के दौरान प्रभात फेरी करने सैकडों लोगों की भीड़ उमड़ी रही है.










0 टिप्पणियाँ