जामुड़िया-आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 3 स्थित परिहारपुर ग्राम के लोग बीते 16 दिनों से अंधेरे में अपना जीवन ज्ञापन कर रहै हैं. इससे यहां के छात्र-छात्राएं भी अंधेरे में रह कर अपना भविष्य अंधकार में कर रहे हैं, मोमबत्ती और लालटेन के सहारे बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं,जबकि कुछ दिनों के बाद ही माध्यमिक परीक्षाएं हैं. इलाके में लगे ईसीएल का ट्रांसफार्मर के द्वारा ही विद्युत सप्लाई किया जाता था लेकिन गत 16 दिनों से ईसीएल का ट्रांसफार्मर भी खराब हो चुका है जिसके कारण इलाका पूरा अंधकार में है .स्थानीय निवासी अजीत बाउरी का कहना है कि इस इलाके में हम लोगों ने राज्य सरकार की बिजली विभाग को बिजली कनेक्शन के लिए दरख्वास्त दी है लेकिन अभी तक हमारे गांव में राज्य सरकार की बिजली नहीं पहुंची है .हम लोग ईसीएल की लाइन के भरोसे ही जी रहे हैं.शनिवार को गांव वाले लालटेन, मोमबत्ती लेकर सड़क पर ही बैठ गए और नारेबाजी करने लगे .तत्काल बिजली मुहैया कराई जाए . उन्होंने कहा कि कुछ दिनो के बाद माध्यमिक परीक्षा है लेकिन हमारे बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं, अगर उनका सिलेबस कंप्लीट नहीं हुआ तो उनका भविष्य अंधकार में हो सकता है इसका जिम्मेदार कौन होगा .काफी देर प्रदर्शन के पश्चात ग्रामवासी बैंरग अपने- अपने घर वापस लौटने पर मजबूर हो गए, रोज की तरह शनिवार को भी उनकी समस्या सूनने कोई प्रशाशनिक अधिकारी नहीं पहुंचे.










0 टिप्पणियाँ