रानीगंज के न्यु एगरा में रविवार देर रात घर में लगी आग,दो बाइक जले, लाखों का नुकसान:






रांनीगंज-रानीगंज प्रखंड के एगरा ग्राम पंचायत के न्यू एगरा क्षेत्र में रविवार देर रात घर के गैराज में रखी दो बाइक जलकर राख हो गयी.

दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन मोटरसाइकिल और घर में रखा सामान जलकर राख हो गयी . इस बारे में घर के मालिक अजीत कुमार दास ने कहा कि कल रात 1:45 बजे तक वह लोग जगे हुए थे तब तक कोई घटना नहीं हुई थी.इसके बाद जब वह लोग सोने चले गए तब 2:15 बजे के आसपास गैराज में आग लगने की बात सामने आई, वहां से धुआं निकलता हुआ दिखा घर में भी पूरा धुआं भर गया था ,जिससे उनको घुटन महसूस हो रही थी .वह किसी तरह छत पर गए तो देखा कि गेराज में आग लग गई है और उनकी पत्नी और उनका बेटा घर के अंदर फंसे हुए हैं. आखिरकार पड़ोसियों की मदद से किसी तरह से उन दोनों को घर से बाहर निकाला जा सका .अजीत कुमार दास ने बताया कि इस घटना में दो मोटरसाइकिल, पंप,पंखा यहां तक की पहनने के कपड़े तक जलकर राख हो गए. उन्होंने बताया कि दमकल की टीम आई थी लेकिन उससे पहले ही स्थानीय युवाओं की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. वहीं उनकी पत्नी रेखा दास ने भी कहा कि लगभग 2:15 के आसपास गैराज में आग लगने की बात उनको पता चली, और घर में भी पूरा धुआं भर गया था, जिससे उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी .उनके बेटे को भी काफी तकलीफ हो रही थी. आखिर कर आस-पड़ोस के लोगों द्वारा उन लोगों को बचाया गया .उन्होंने कहा कि उनके भाई ने उनको पहले सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, उसके बाद दमकल कर्मचारियों ने उनको घर से बाहर निकाला, जिससे उनकी जान बची. उन्होंने कहा कि इस अग्निकांड में उन को काफी नुकसान पहुंचा है ,जो मोटरसाइकिल, पंप फैन सहित घर के और भी सामान जलकर राख हो गए . वही पड़ोस में ही रहने वाली पीड़ित परिवार की रिश्तेदार कावेरी दास ने कहा कि 2:15 के बाद अचानक बगल के घर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब उनकी नींद टूटी तो पहले तो उनको लगा कि यह आवाज है .बाहर से आ रही हैं ,लेकिन जब उनको समझ में आया कि उनके बगल में उनके रिश्तेदार के घर से आवाज आ रही है तो वह उनके घर के सामने गए तो देखा कि घर में आग लग गई है. इसके बाद आनन-फानन में लोगों को खबर दी गई. इसके बाद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया .उन्होंने कहा कि दमकल को भी खबर दी गई थी , दमकल सही समय पर आ भी चुकी थी हालांकि उनको शक है कि कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा यह आग लगाई गई होगी. उनका कहना है कि इस घटना में ₹3 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है और उन्होंने आशंका जताई कि आज उनके रिश्तेदार के घर में आग लगाई गई है कल उनके या किसी अन्य के घर में यह घटना हो सकती है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली