मीजल्स रूबेला का टीकाकरण हुआ आरम्भ



 रांनीगंज-प्रशासन के पूर्व घोषणा के अनुसार सोमवार से पूरे प्रदेश के साथ-साथ रानीगंज में भी मीजल्स और रूबेला की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई. रानीगंज सीआरसोल गर्ल्स स्कूल में पहले चरण का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ. इस बारे में जानकारी देते हुए आसनसोल नगर निगम के एम एमआईसी दिव्येंदु भगत ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार आज से पूरे प्रदेश के साथ-साथ रानीगंज में भी मीजल्स और रूबेला की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. इस स्कूल से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है. यह अभियान 11 फरवरी तक चलेगा. इसके उपरांत भी दूसरे चरण में भी टीकाकरण अभियान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार की कोशिशों से रानीगंज से पोलियो को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है, ठीक उसी तरह मिशंस और रूबेला को भी खत्म किया जाएगा. आज से इसकी शुरुआत हुई. उन्होंने सभी रानीगंज वासियों को इस अभियान में शरीक होने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि जो स्वास्थ्य कर्मी बच्चों को टीके लगा रहे हैं वह सभी प्रशिक्षित है और टीके को लेकर आशंका की कोई वजह नहीं है .वहीं वरिष्ठ टीएमसी नेता कंचन तिवारी ने कहा कि ममता बनर्जी के निर्देशानुसार आज से रानीगंज में भी मिजल्स और रूबेला की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई. उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि यह अभियान काफी सफल रहेगा और हर एक बच्चा इन दोनों गंभीर बीमारियों से बचा रहेगा .वही आसनसोल नगर निगम के 32 नंबर वार्ड के पार्षद भोला कुमार हेला ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार बच्चों को मीजल्स और रूबेला से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है ,जो कि 11 फरवरी तक चलेगा उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्वास्थ्य स्तर के अधिकारी कर्मचारी और सभी वार्ड पार्षद एकत्रित होकर इस अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं उससे उनका पूरा भरोसा है कि बहुत जल्द सभी बच्चों को टीकाकरण के दायरे में लाया जा सकेगा . दूसरी तरफ इस बारे में रानीगंज के बीएमओएच डॉ अरशद अहमद से बात की तो उन्होंने कहा कि मीजल्स और रूबेला जैसे गंभीर जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण ही एकमात्र जरिया है उन्होंने कहा कि स्कूल ,में यह टीके लगाए जा रहे हैं लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो स्कूल नहीं आ पाते है, ऐसे में इन बच्चों के लिए भी अलग से स्वास्थ्य केंद्रों आंगनवाड़ी केंद्रों में शिविर लगाए जाएंगे ताकि रानीगंज का एक भी बच्चा टीकाकरण से अछूता ना रहे. उन्होंने कहा कि यह दोनों बीमारियां बेहद जानलेवा है और इससे बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है वही टीके लगाने वाली एक छात्रा ने बताया कि टीका लगाते समय उसे बिल्कुल भी डर नहीं लगा और वह भी मानती है कि टीकाकरण बेहद आवश्यक है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली