आसनसोल नगर निगम ने काटा अवैध पानी कनेक्शन, मचा हड़कंप




बराकर -आसनसोल नगर निगम के बराकर वार्ड 67 में नगरनिगम ने अवैध पानी कनेक्शन काटने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान नगरनिगम टीम ने दर्जन भर अवैध कनेक्शन काटा .सहायक अभियंता अभिषेख चरण इंजीनियर स्नेहाशीष लायक ने बताया कि यहां अवैध कनेक्शन की संख्या सैंकड़ों में हैं . इसके पहल भी नगर निगम द्वारा अभियान चलाया गया था ,तब स्थानीय नाला पाडा के लोगो ने रुपये लेकर नल लगाने का आरोप लगाया था । बिना किसी कागजात के नगदी प्रति नल के एवज में साढ़े सात हजार रुपया लिए गये थे। । 

फिर से नगर निगम को अवैध कनेक्शन की जानकारी होने पर बुधवार को वार्ड 67 के मदरसा रोड में नगर निगम की टीम ने उक्त नलों के कागजात मांगने आयी तो पता चला । इनके पास कोई भी कागजात नही है जहा निगम कर्मियों ने सभी कनेक्शन को अवैध बताते हुए काट दिया इंजीनियर श्री लायक ने कहा कि अगर ये लोग नगरनिगम में जाकर फार्म भरकर पैसा जमा कारते है तो इन्हें फिर से पानी कनेक्शन दिया जायेगा ।

 वही मामले को लेकर लोगो मे भारी रोष देखा जा रहा है।

जिन लोगो का पानी कनेक्शन निशुल्क होना चाहिये था। ऐसे लोगो से अवैध तरीके से रुपया वसूली कर बिना कागजात के नालों के कनेक्शन दिया गया। कई लोग से पानी के कनेक्शन के नाम पर सात हजार रुपया लेकर कनेक्शन करवाया। जिसमे 3000 रुपया खुद 1600 मिस्त्री, ओर 2620 कनेक्शन चार्ज के नाम पर कुल आठ दस लोगो से लिया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली