बराकर - राजू रविदास को बराकर फाड़ी प्रभारी राजशेखर मुखोपाध्याय ने फिल्मी अन्दाज में गिरफ्तार किया. मालूम हो कि 9 जनवरी को राजू रविदास को अपने ही किराए के मकान में सो रहे तब दिन को 3 बजे करीब करीम डंगाल निवासी सोनू राय ने पेट मे छुरा से कई वार कर हत्या कर फरार हो गया था. बराकर पुलिस ने ऊक्त कार्य मे लिप्त मृतक की पत्नी सरिता देवी को पुलिस ने घटना की रात में ही गिरफ्तार कर लिया था. उनके गिरफ्तारी के बाद पुलिस को सरिता ने हत्यारा का नाम पुलिस के सामने खुलासा किया और पुलिस के छान बिन के बाद पता चला कि सरिता और सोनू के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था और दोनों ने राजू रविदास का हत्या करने का षड्यंत्र रचा था.
फरार अपराधी की तलाशी के लिए पुलिस ने कई जगह तलाश किया . शनिवार को शाम 7 बजे के आसपास सोनू का लोकेशन धनबाद शहर में पाया गया.
श्री मुखोपाध्याय के नेतृत्व में कई पुलिस के अधिकारी और जवान सादे ड्रेश में खोज कर रहे थे. हत्यारे के मोबाइल के लोकेशन पर धनबाद रेल स्टेशन पर देखा गया. पुलिस ने तत्काल धनबाद स्टेशन पर पहुंचे, लेकिन सोनू ने गोमो आसनसोल ट्रेन में चलती हुई ट्रेन में चढ़ गया. इसी बीच बराकर पुलिस का जवान भी ऊक्त ट्रेन में चढ़ गये. अपराधी ट्रेन में एक जगह नही बैठ कर इधर से उधर घूम रहे थे ट्रेन में सवार पुलिस जवान ने अपराधी की गति विधि की सूचना बराकर पुलिस को मिल रहा था .बराकर फाड़ी प्रभारी ने बराकर से आसनसोल तक जितने स्टेशन है अपने जवान को तैनात कर दिए थे. लेकिन अपराधी आसनसोल स्टेशन पर उतरते हो बराकर पुलिस ने उसे दबोच लिया. अपराधी को आसनसोलह के न्यायलय से 7 रिमांड माँगी है, वही दूसरी और सरिता देवी की रिमांड अवधि और पांच दिन बढ़ाया गया .










0 टिप्पणियाँ