बराकर - राजू रविदास को बराकर फाड़ी प्रभारी राजशेखर मुखोपाध्याय ने फिल्मी अन्दाज में गिरफ्तार किया. मालूम हो कि 9 जनवरी को राजू रविदास को अपने ही किराए के मकान में सो रहे तब दिन को 3 बजे करीब करीम डंगाल निवासी सोनू राय ने पेट मे छुरा से कई वार कर हत्या कर फरार हो गया था. बराकर पुलिस ने ऊक्त कार्य मे लिप्त मृतक की पत्नी सरिता देवी को पुलिस ने घटना की रात में ही गिरफ्तार कर लिया था. उनके गिरफ्तारी के बाद पुलिस को सरिता ने हत्यारा का नाम पुलिस के सामने खुलासा किया और पुलिस के छान बिन के बाद पता चला कि सरिता और सोनू के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था और दोनों ने राजू रविदास का हत्या करने का षड्यंत्र रचा था.





फरार अपराधी की तलाशी के लिए पुलिस ने कई जगह तलाश किया . शनिवार को शाम 7 बजे के आसपास सोनू का लोकेशन धनबाद शहर में पाया गया.

श्री मुखोपाध्याय के नेतृत्व में कई पुलिस के अधिकारी और जवान सादे ड्रेश में खोज कर रहे थे. हत्यारे के मोबाइल के लोकेशन पर धनबाद रेल स्टेशन पर देखा गया. पुलिस ने तत्काल धनबाद स्टेशन पर पहुंचे, लेकिन सोनू ने गोमो आसनसोल ट्रेन में चलती हुई ट्रेन में चढ़ गया. इसी बीच बराकर पुलिस का जवान भी ऊक्त ट्रेन में चढ़ गये. अपराधी ट्रेन में एक जगह नही बैठ कर इधर से उधर घूम रहे थे ट्रेन में सवार पुलिस जवान ने अपराधी की गति विधि की सूचना बराकर पुलिस को मिल रहा था .बराकर फाड़ी प्रभारी ने बराकर से आसनसोल तक जितने स्टेशन है अपने जवान को तैनात कर दिए थे. लेकिन अपराधी आसनसोल स्टेशन पर उतरते हो बराकर पुलिस ने उसे दबोच लिया. अपराधी को आसनसोलह के न्यायलय से 7 रिमांड माँगी है, वही दूसरी और सरिता देवी की रिमांड अवधि और पांच दिन बढ़ाया गया .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली