सालानपुर-(राहुल तिवारी की रिपोर्ट)सालानपुर प्रखंड के जेमहारी ग्राम पंचायत अंतर्गत कोला डाबर ग्राम में शनिवार दोपहर एक गाय ने ऐसे विचित्र बछड़े को जन्म दिया कि देखने वालों की आंखें फटी रह गईं। हालांकि, ये बात अलग है कि जन्म के कुछ ही क्षण में बछड़े की मौत हो गई। इस बछड़े की तस्वीर वायरल होने के बाद उसे देखने वालों की भीड़ लग गई। बता दे कि जेमहारी ग्रामपंचायत अंतर्गत कोला डाबर ग्राम निवासी बासु पंडित नाम के एक् व्यक्ति के घर गाय ने दो सिर वाली गाय के बछड़े को जन्म दिया। दो सिर एंव दो मुह वाले बछड़े के जन्म की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई, खबर फैलते ही आस-पास के ग्रामीण बछड़े को देखने पहुँचने लगे। गाय के मालिक बासु पंडित ने कहा शुक्रवार रात से गाय को लेबर पैन हो रही थी। आज सुबह पशु चिकित्सकों को सूचना दी गई दो पशु चिकित्सक खबर पाकर सुबह-सुबह आए और गाय का इलाज करने लगे। लगभग छह घंटे के इलाज के बाद गाय ने दो सिर वाले बछड़े को जन्म दिया। हालांकि जन्म के बाद बछड़े की मौत हो गई। वही पशु चिकित्सक सुशांत बाउरी एंव देबाशीष बाउरी ने कहा खबर मिलने के बाद हम सुबह पहुंचे करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद गाय ने दो सिर वाले बछड़े को जन्म दिया, लेकिन जन्म के बाद बछड़ा मर गया। चिकित्सकों ने बताया कि प्रखंड में यह दूसरी घटना है जहाँ इस तरीके के बछड़े जा जन्म हुआ है, दो महीने पहले देन्दुआ पंचायत में एक घर में दो सिर वाला बछड़ा का जन्म हुआ था, वह भी मर गया था। आमतौर पर ऐसे बछड़े ज्यादा दिन जीवित नही रहते। चिकित्सकों ने बताया कि अभी गाय का उपचार किया गया है वह ठीक है।










0 टिप्पणियाँ