बांकुड़ा- तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस उपलक्ष्य में जिले के कोने कोने में झंडारोहण से लेकर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए उसी उपलक्ष्य में बांकुड़ा नगरपालिका के पंद्रह नंबर वार्ड इलाके में पार्षद पिंकी चक्रवर्ती की अगुआई में वार्ड पार्टी कार्यालय के प्रांगण में झंडारोहण किया गया साथ ही वार्ड के बस्ती इलाके के बच्चों के बीच केक वितरण किया गया .मौके पर उपस्थित विशिष्ट समाजसेवी बापी चक्रवर्ती ,नपा के भूतपूर्व वायस चेयरमैन गौतम दास समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे .मौके पर पिंकी चक्रवर्ती का कहना की तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया साथ ही बस्ती इलाके के सैकड़ों बच्चों को केक वितरण किया गया .वही दूसरी ओर बांकुड़ा जिला तृणमूल भवन में जिला अध्यक्ष दिव्येंदु सिंह महापात्र एवम रायपुर के विधायक मृत्युंजय मुर्मू की उपस्थिति में झंडारोहण किया गया .एवम कार्यकर्ताओं के बीच लड्डू वितरण किया गया









0 टिप्पणियाँ