दुर्गापुरः स्कूल के प्रधानाध्यापक जैनुल हक पर दुर्गापुर के जेमुआ वदुबाला विद्यापीठ में फिजिक्स के शिक्षक शक्तिपाद पाठक को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है सोमवार की सुबह को।
आरोप है कि स्कूल में फिजिक्स के शिक्षक ने अयोग्य शिक्षक बताकर शक्तिपाद पाठक का अपमान किया, इतना ही नहीं उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया.
खबर पाकर जब शिक्षिका की बेटी रिया पाठक स्कूल पहुंची तो प्रधानाध्यापक जैनुल हक ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया.
खबर लगते ही पूर्व छात्र और ग्रामीण स्कूल गेट पर जमा हो गए। विरोध शुरू हो गया। घटना की सूचना पाकर न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस की पुलिस पहुंची। तब तक पुराने छात्र स्थानीय लोग स्कूल के गेट के सामने पहुंच कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षा केंद्र में ऐसी घटना क्यों होती है जहां छात्र को पढ़ने के लिए भेजा जाता है इस तरह की घटना को लेकर अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके चलते पठन-पाठन बंद हो गई और आरोप है कि स्कूल के प्रधान शिक्षक जैनुल हक के द्वारा भौतिक शिक्षक को परेशान किया जाता है कंधे में हाथ लगाकर बाहर निकाल दिया जाता है
प्रताड़ित शिक्षक शक्तिपाद पाठक की बेटी और पूर्व छात्रों ने प्राचार्य जैनुल हक से तुरंत माफी मांगने की मांग की है. घटना के समय काफी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी।









0 टिप्पणियाँ