रानीगंज: रानीगंज के मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मारवाड़ी व्यायाम समिति के मैदान में थर्ड सीजन लॉन्ग पिच डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.मैच का उद्घाटन समारोह में मनोज ओझा सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
इस 10 ओवर के क्रिकेट टूर्नामेंट मैं प्रत्यक टीमों में 11 खिलाड़ी मौजूद रहे.
टूर्नामेंट में इंडियन सुपर किंग्स,जैविक ब्लास्टर,रुद्राय नाइट्स और जेएमबी लायंस जैसी कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया था.
इस टूर्नामेंट का प्रथम मैच इंडियन सुपर किंग्स और जैविक ब्लास्टर के बीच खेला गया जिसमें जैविक ब्लास्टर को जीत मिली.
वही दूसरा मैच रुद्राय नाइट और जेएमबी लायंस के बीच खेला गया.
इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच शाम 7:30 बजे से आरम्भ।हुई .
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष श्याम जालान बताया कि
टूर्नामेंट जितने वाले और द्वितीय विजेता को बांके बिहारी और टाइमेक्स की तरफ से शानदार गिफ्ट दिए जायेंगे
वही दूसरी ओर टूर्नामेंट जितने वाले को ट्रॉफी दे कर समनित किया जाएगा.
उन्होंने कहा की क्रिकेट स्वास्थ्य के लिए एक उच्चतम खेल है और मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम को करने का मूल्य उदेस्य यह है की एक ऐसी टीम तैयार करना जो आगे चल के रानीगंज का नाम रोशन करे वही दूसरी ओर लोगो में खेल के प्रति जागरूकता का उजागर हो.
खेल को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों की अहम भूमिका है.










0 टिप्पणियाँ