बांकुड़ा -पीएम आवास योजना में सर्वे का काम देख रहे आशा कर्मियों को वंचित ग्रामीणों के रोष का सामना करना पड़ा है जिसके चलते आशा कर्मियों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई है जिसे देखते हुए आशा कर्मी यूनियन की तरफ से सुरक्षा की मांग को लेकर जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों को विभागीय स्तर पर ज्ञापन सौंपा गया मंगलवार को बांकुड़ा ब्लॉक एक बीडियो के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया एवं ज्ञापन सौंपा गया इस बारे में आशा कर्मी बर्णाली मंडल का कहना कि हम लोग सर्वे के काम में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं इससे पहले भी विगत 26 जनवरी को हमारे एक आशा कर्मी कें ऊपर कैंजा कुड़ा ग्राम इलाके में हमला का शिकार होना पड़ा था हमारी मांग है की हमें सर्वे के काम से रिहाई दी जाएअन्यथा सुरक्षा की व्यवस्था करे .
इस बारे में बीडियो अंजन चौधरी का कहना की आशा कर्मियों की तरह से मुझे मेमोरेंडम सौंपा गया है मुझसे बातचीत हुई है विगत 26 जनवरी की घटना को लेकर उस घटना के तहत हम लोगों ने फायर किया था जिसके साथ एक कोई गिरफ्तारी भी हुई है आशा कर्मियों के द्वारा सौंपे गए मेमोरेंडम को उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा









0 टिप्पणियाँ