रानीगंज: रामकुमार खैतान शिक्षा सदन ट्रस्ट के द्वारा प्रथम वार्षिक समारोह का रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन राम कुमार खैतान शिक्षा सदन के ट्रस्टी आरपी खेतान ने किया. वहीं ट्रस्ट के सचिव हर्ष खेतान ने सम्मान समारोह के अतिथियों का सम्मान करते हुए कहा की सन 1971 में रामकुमार खेतान के तीन बेटे सत्यनारायण खेतान माता प्रसाद खेतान गोविंदराम खेतान ने स्थापित किया था, उन्होंने कहा कि तब एक बीघा जमीन और एक प्राइमरी स्कूल के साथ जिस सफर की शुरुआत हुई थी आज वह सफर इस मुकाम पर आ पहुंचा है कि रामकुमार खेतान शिक्षा सदन ट्रस्ट की तरफ से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आज तकरीबन 750 जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे गए 40 श्रवण यंत्र और पांच ट्राई साइकिल बांटे गए हर्षवर्धन खेतान ने कहा कि रामकुमार खेतान शिक्षा सदन ट्रस्ट सिर्फ एक ट्रस्ट नहीं यह उनके परिवार के लिए एक ऐसी धरोहर है जिसे परिवार का हर सदस्य अपने दिल के काफी करीब रखता है .इस कार्यक्रम के अवसर पर रागिनी खेतान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.
कार्यक्रम की शुरुआत में रामकुमार खेतान को पुष्पांजलि अर्पित करके और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का भव्य आरंभ किया गया. रानीगंज के विधायक एवं अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी और उनके साथ आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी और सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया.
इस अवसर पर रानीगंज के प्रबुद्ध शिक्षा बिंद, चिकित्सक, समाजसेवी,और इस साल सीए की परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया, और जरूरतमंदों के बीच 20 हियरिंग मशीन, 20 ट्राई साइकिल और लगभग 750 कंबल वितरण किया गया.
विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि समाज का कल्याण करने के लिए किसी परिचय की जरूरत नहीं, एक ऐसा समय आता है जब पूरा विश्व उन्हें ढूंढता है और सम्मानित करता है.
आज जिनको सम्मानित किया जा रहा है वह किसी परिचय के मोहताज नहीं उन्होंने वैसा काम किया है जिनसे उनकी पहचान इस शहर में बनी है। इस कार्यक्रम मे आकर मैं आज अपने आपको धन्य मानता हूं.
दूसरी ओर आसनसोल मुंसिपल कारपोरेशन के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि रानीगंज में एक से बढ़कर एक समाजसेवा के कार्यक्रम का आयोजन रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा हर बार किया जाता है, जिसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है।
राजकुमार कयाल ने सम्मान प्राप्त करने के बाद कहा कि आज जो मुझे सम्मानित किया गया है असल में यह सम्मान मेरा नहीं मेरे स्वर्गीय गोविंद राम जी खेतान का है मैं अपने सम्मान को उन्हें समर्पित करता हूं क्योंकि उनकी छत्रछाया में मैंने बहुत कुछ सीखा है.
वहीं समाजसेवी सुनील नंदी को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर सम्मान पाने वाले डॉक्टर सुशोभन भौमिक ने कहा की समाज के लिए निस्वार्थ काम करने वालों की वृद्धि होनी चाहिए.
वहीं दूसरी ओर सम्मानित हुए डॉ रामदुलाल बसु ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम की सराहना करनी चाहिए.
इस साल सीए परीक्षा को पार करने वाले छात्र सीए ऋतिक झुनझुनवाला, सीए अमीषा झुनझुनवाला, सीए सोहन बुचासिया, का हर्ष भालोटिया, सीए दीक्षा सोमानी, सीए नीलेश अग्रवाल, सीए निष्ठा अग्रवाल, सीए सुमित गुप्ता,और सीए आशीष सतनालिका को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में आर के एस एस ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन भौमिक ,कोषाध्यक्ष श्रवण तोदी, विश्वनाथ सराफ, खैतान,महेंद्र खैतान की अहम भूमिका रही.
वही कार्यक्रम के अंत में विनय खेतान ने धन्यवाद ज्ञापन किया.











0 टिप्पणियाँ