आसनसोल : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम नागरिकों के जीवन के सुविधा के लिए जीवन से लेकर मृत्यु के बाद तक कि 76 योजना लागू की है। यह सभी योजना हर नागरिकों तक पहुंचा है या नहीं। इसके लेकर तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो सह राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम की घोषणा की है। जिसका नाम दीदी की सुरक्षा कवच दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत दीदी के दूत घर-घर जाकर आम नागरिकों से यह जानकारी लेंगे कि इन योजनाओं का लाभ उन्हें मिलता है या नहीं। यह कार्यक्रम 11 जनवरी से शुरू की जाएगी। इसकी जानकारी देने के लिए शनिवार को राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री सह आसनसोल उत्तर विधानसभा के विधायक मलय घटक ने आसनसोल रहा लेन स्थित टीएमसी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता की।इस मौके पर उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, जिला युवा टीएमसी अध्यक्ष कौशिक मंडल समेत उत्तर विधानसभा के कई टीएमसी नेता उपस्थित थे। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि 11 जनवरी से दीदी की सुरक्षा योजना कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।इस कार्यक्रम के तहत टीएमसी कार्यकर्ता दीदी की दूत बनकर घर घर जाएंगे। राज्य सरकार के तरफ से जो योजनाएं लागू की गई है। जैसे लक्ष्मी भंडारे, युवाश्री, कृषक बंधु, कन्याश्री, स्वास्थ्य साथी, सामाजिक सुरक्षा योजना, जय जोहार पेंशन योजना सहित जो 76 योजना लागू की गई है। वह योजना सभी लोगों तक पहुंची है या नहीं।इसकी जानकारी ली जाएगी।जिन लोगों को इन योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं मिला है।उनको इन योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य दीदी का दूत करेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो जन कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। वह देश के किसी राज्य में नहीं है।यह योजना बिना कोई भेदभाव के सभी जाति धर्म भाषा मजहब के लोगों को दिया जा रहा है।









0 टिप्पणियाँ