दुर्गापुरः ठंड को देखते हुए मंगलवार की शाम को नेताजी सुभाष रोड संलग्न श्री श्री जोगिनी कोटी भया आदिशक्ति महामाया कामाख्या माता ब्रह्मा मंदिर प्रांगण में मधुसूदन महाराज जी के द्वारा इलाके के जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरण की गई इस दौरान उपस्थित थे प्रदेश कांग्रेस नेता तरुण राय लालू दास गुप्ता भरत मंडल चिन्मय चटर्जी रत्ना मुखर्जी रानी देवी सहित भक्तगण मौजूद थे। तरुण राय ने बताया कि जरूरतमंदों में कंबल वितरण करना बहुत ही सराहनीय है और इस ठंड में। अभी भी बहुत ऐसे परिवार हैं जो अपना भरण-पोषण कर नहीं पाते हैं और इस ठंड में तन ढकने के लिए कपड़ा जुगाड़ नहीं कर पाते हैं इन सब लोगों को संस्था के द्वारा कंबल दिया जाता है यह काफी सराहनीय है आज महाराज जी के नेतृत्व में कमल दिया गया। गरीब लोगों को राहत तो मिलती ही है। और कहा कि इन सब गरीब लोगों के लिए संस्था को आगे आना चाहिए। महाराज जी ने बताया कि यह कार्यक्रम सरस्वती पूजा तक चलेगी जब तक ठंड कम नहीं हो जाती है। इसके अलावा भी छोटे-छोटे बच्चों को ठंड का वस्त्र दी जा रही है. जितना संभव हो रहा है हम लोग कर रहे हैं हमारे भक्त भी इसमें शामिल हैं। भक्तो नहीं यह सब आयोजन किया है।









0 टिप्पणियाँ