रांनीगंज-नवकिशोर प्रयास नाम की एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा रानीगंज में सीयारसोल राजबाड़ी से सटे सीपीआईएम पार्टी कार्यालय के सामने रविवार दोपहर को निःशुल्क पुस्तक बाजार का आयोजन किया गया. इससे पहले उन्होंने रानीगंज के गोलबागान फुटबॉल मैदान में नि:शुल्क कपड़ा बाजार का आयोजन किया था, जिसके बाद आम लोगों से छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने का आह्वान किया गया था. इस स्वयंसेवी संस्था ने शिक्षित होने के लिए तरह-तरह की किताबें बांटने का बीड़ा उठाया है,जिसका विधिवत उद्घाटन रविवार को संपन्न हुआ. आयोजकों ने बताया कि यह नि:शुल्क पुस्तक बाजार शनिवार व रविवार को शाम 5 बजे से 7 बजे तक चलेगा, जिसके माध्यम से सभी छात्र इस स्टॉल से अपनी जरूरत की पुस्तकें प्राप्त कर सकते हैं.










0 टिप्पणियाँ