रांनीगंज-कोयलांचल के बस्तियों में छात्रों की शिक्षा की प्रचार प्रसार एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से, बंगीय साक्षरता प्रसार समिति की रानीगंज क्षेत्रीय समिति के सदस्यों ने उन परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए स्कूल का रुख करवाने को लेकर उत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर शनिवार को रानीगंज के साहेब बांध पाड़ा इलाके स्थित साहेब बांध प्राथमिक विद्यालय में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रारंभिक तौर पर छात्रों ने अपनी इच्छानुसार चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया.बाद में विद्यासागर शिक्षा सहायक केंद्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ, रवीन्द्र संगीत, नृत्य कार्यक्रम आदि में भाग लिया,वहीं, रानीगंज की हिल बस्ती कम्युनिटी हॉल में शिक्षा से जुड़े स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग अलग-अलग सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में
भाग लिया. इस अवसर पर तीन सौ से अधिक छात्रों ने दो अलग-अलग जगहों पर प्रतियोगिता में भाग लिया.
इस आयोजन में रानीगंज उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक दुलाल कर्मकार, तपन मंडल, मोहन धीवर, स्वपन झा, संस्था के अध्यक्ष सुनील-खंडेलवाल, मैनाक मंडल सहित अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे.










0 टिप्पणियाँ