50 टन कोयला के साथ दो डंपर जब्त किए गये




 रानीगंज - पंजाबी मोड फांड़ी प्रभारी मानव घोष के नेतृत्व में रानीगंज के बांसड़ा इलाके से रविवार प्रातः लगभग 4 बजे कोयले से लदे दो डंपर पकड़े गए. इन दोनों डंपरों में 25 टन करके 50 टन कोयला लदा हुआ था. दोनों डंपरों में "ऑन डयूटी ईसीएल वे टु सातग्राम साइडिंग" के स्टिकर भी लगा हुआ था . पकड़े गए डंपर के नंबर डब्ल्यूबी 37 डी 6239 और डब्ल्यूबी 37 डी 9786 है. इस बारे में जानकारी देते हुए बांसड़ा एरिया के सुरक्षा प्रहरी रंजीत प्रधान ने बताया कि आज सुबह 4:00 बजे के आसपास गुप्त सूचना मिली कि दो डंपरों में कोयले की तस्करी हो रही थी तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पंजाबी मोड़ फांड़ी प्रभारी मानव घोष के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त किया. दोनों वाहनों में ही 25 टन करके 50 टन कोयला लदा हुआ था पुलिस को वाहनों को जब्त करने में सफलता जरूर मिली लेकिन वाहन चालक मौके से फरार होने में सफल हो गए हालांकि जब उनसे पूछा गया कि दोनों वाहनों पर ईसीएल के लोगों लगे हुए थे तो उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है की वाहनों पर ईसीएल के लोगो कैसे लगे हुए थे,क्या यह कोयला ईसीएल से चुराए हुए थे,जो किसी जगह भेजे जा रहे थे. दूसरी तरफ पंजाबी मोड़ फांड़ी प्रभारी मानव घोष ने बताया कि दोनों वाहनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है .ज्ञात हो कि बीते कुछ समय से कोयलांचल में एक बार फिर से कोयले की अवैध तस्करी आरम्भ हो गई है, स्थानीय प्रशासन ,ईडी ,सीबीआई आदि की सक्रियता के बावजूद भी कोयला माफियाओं के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं और वह लोग लगातार इस तरह की गतिविधियां कर रहे हैं ,जिससे न सिर्फ सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है बल्कि शिल्पांचल में धसान का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका