रांनीगंज-रानीगंज थाना के निमचा फांड़ि के जेमेरी पंचायत के चलबलपुर गांव के निवासी 47 वर्षीय बिपिन गोप नामक व्यक्ति के लापता होने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के संबंध में ज्ञात हुआ है कि यह व्यक्ति तड़के चार बजे घर से निकला और फिर घर वापस नहीं लोटे . वहीं इस गुमशुदगी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने निमचा पुलिस फांड़ि का घेराव कर विपिन गोप को ढूंढ़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. घर के परिजनों ने दावा किया कि विपिन गोप का स्थानीय क्षेत्र के ही एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था. तब से उस आदमी का पता नहीं चल रहा है . उसके रहस्यमय ढंग से गायब होने से स्वाभाविक रूप से उसके परिवार के सदस्यों ने सवाल उठाए हैं. इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस इलाके के विभिन्न क्षेत्रों पर शख्स की तलाश शुरु कर दिया है, स्थानीय क्षेत्र के कुएं से लेकर हर जगह उसकी तलाश की जा रही है.









0 टिप्पणियाँ