रांनीगंज-आसनसोल नगर निगम के 33 नंबर वार्ड अन्तर्गत रानीगंज के रानीसायर शीतलदास श्री हनुमान मंदिर के भीतर स्थापित शिव मंदिर के पांचवे प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर 351 कलश यात्रा निकाली गई.
इसमें विवाहित और कुंवारी युवतियों ने भी हिस्सा लिया. यह कलश यात्रा हनुमान मंदिर से रवाना हुई और शीतलदास डागा कॉलोनी होते हुए रानीसायर में स्थित जोड़ा शिव मंदिर में कलश में जल लेकर पूरे अंचल की परिक्रमा कर वापस हनुमान मंदिर में आकर समाप्त हुई.इस अवसर पर मुख्य रुप से रांनीगंज के विधायक तापस बनर्जी उपस्तिथ हो कर कहा बीते 24 वर्षो से हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह की जा रही है,जो सराहनीय है .इस अवसर पर आयोजक कमिटी के सदस्य सदन सिंह ने कहा कि 25 तारीख से 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन होगा वहीं 26 तारीख को 24 वां हनुमान मंदिर के प्रतिष्ठा दिवस मनाया जाएगा ततपश्चात महाभण्डारा के रूप में खिचड़ी भोग का आयोजन होगी जिसमें हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे. इस मौके पर वार्ड नम्बर 37 के पार्षद रूपेश यादव ,एमएमआईसी दिव्येंदु भगत ,सुब्रतो अधिकारी, देवेंद्र राम, सुरेंद्र कहार सिंहासन पासवान, छोटेलाल पासवान ,विष्णु गोयनका, विजय पासवान आदि उपस्थित थे.











0 टिप्पणियाँ