रांनीगंज-बीते दो दिनों से लापता चलबलपुर निवासी 47 वर्षीय कोयला चुन कर अपनी जीविका चलाने विपिन गोप को रानीगंज थाना अंतर्गत निमचा फांडी के पुलिस ने बीते रात लगभग 10 बजे बिपिन गोप का पता लगाते हुए जे के नगर के 18 नम्बर ईलाके स्तिथ शिव मंदिर अंचल से ढूंढ निकाला . दो दिन से परेशान रही निमचा फांड़ी ने लापता बिपिन गोप के मिलने पर राहत की सांस ली. ज्ञात हो बीते सोमवार को रानीगंज के चलबलपुर निवासी 47 वर्षीय बिपिन गोप सुबह घर के लिए कोयला लेने निकले थे और तभी से लापता थे . और उसके बाद से उसे खोज निकालने के लिए उसके परिजन एवं ग्रामवासी निमचा फांडी के बाहर प्रदर्शन किया,एवं जेमेरी पंचायत प्रधान का घेराव किया था. कहा जा रहा है कि विपिन गोप ने स्वंय को लापता रखकर एक और जहां उसने राजू बिंद नामक युवक को पुलिस से उसे जान मारने की धमकी दिए जाने मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार करवा दिया,वहीं निमचा पुलिस फांडी द्वारा उसकी शिकायत न लेने के कारण दो दिनों तक पुलिस को भी परेशान रखा.चौकी का पुलिस ने राजू बिंद पर उसके साथ मारपीट किये.
जाने के आरोप में गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट में प्रस्तुत किया, जबकि पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान बार बार अपना बयान बदलकर पुलिस को भृमित कर रहा.उसका कहना है कि कोई उसे लेकर बाहर चला गया था,और उसे खिला पिलाकर उसे मंदिर में छोड़ दिया, तो कभी उसे जंगल में छिपा कर रखा था.
वहीं विपिन गोप के जबान बंदी रिकॉर्ड के लिए उसे भी आसनसोल कोर्ट में प्रस्तुत किया.ज्ञात हो कि विपिन गोप को खोज निकालने के लिए सोमवार की रात एवं मंगलवार सारा दी आपदा प्रबंधन की विशेष टीम पहुंच कर नार्थ बुक 3 नम्बर स्तिथ ईसीएल की परित्यक्त कोयला खदान में तलाशी किया. मंगलवार सुबह पुलिस का डॉग स्क्वायड पहुंचा. उसने गंध सूंघा और खोजने लगा लेकिन कुछ पता नहीं चला. इस दौरान लापता व्यक्ति के परिजनों व स्थानीय लोगों ने पंचायत कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया. साथ ही उसकी तलाश में जोर-शोर से छापेमारी की गई. आखिरकार मंगलवार की रात जब बिपिन गोप का फोन अचानक चालू हुआ तो पुलिस ने फोन के सोर्स को ट्रेस किया और बिपिन गोप का पता लगाया. पुलिस ने बताया कि उसके टावर लोकेशन को ट्रैक करके उसे ढूंढा जा सका .वहीं बुधवार को राज्य हिंदी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तथा भुंइया उत्थान समिति के राज्य अध्यक्ष सिंटू भुंइया रांनीगंज थाना पहुंच कर थाना प्रभारी सुदीप दास गुप्ता से मिले. उन्होंने कहा की जब से विपिन गोप लापता हुए थे तब से ही पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो गई थी और उन्हें खुशी है कि पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से उनका पता चल पाया उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने राजू बिंद नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है उन्होंने बताया कि जो भी इस मामले में संलिप्त है,और इसके पीछे क्या साजिश है उसे तुरंत गिरफ्तार करने की आवश्यकता है क्योंकि जेके नगर जैसे शांत जगह को कुछ आपराधिक तत्व अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने इतनी जल्दी लापता विपिन का पता लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया.











0 टिप्पणियाँ