निमचा में श्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन 22 से 30 तक



रांनीगंज-निमचा कोलियरी के मुर्गाथोल गांव स्थित शिव मंदिर में 22 जनवरी से 30 जनवरी तक नौ दिवसीय श्री श्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है. इसमें कलश यात्रा यज्ञ हवन आदि आयोजित किए जाएंगे इस बारे में शुक्रवार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय समाजसेवी सह असीएन्टीटीयूसी नेता अर्जुन सिंह,संत श्री वरुण जी महाराज एवं संत श्री शंभू शरण सिंह ने एक साथ एक संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि 22 जनवरी से यहां पर एक महायज्ञ अनुष्ठान का आयोजन होने जा रहा है उन्होंने बताया कि इससे पहले इस इलाके में इतने बड़े पैमाने पर इस तरह के धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि सिर्फ मुर्गाथोल ही नहीं बल्कि चपुई बोगड़ा मॉडर्न सातग्राम जेके नगर सहित क्षेत्र के तमाम निवासी इस यज्ञ को लेकर उत्सुक है कि इस महायज्ञ कार्यक्रम में कितने श्रद्धालुओं का आगमन होगा उन्होंने कहा कि यहां आने वाले सभी श्रद्धालु संत और अन्य लोगों की आवभगत ठीक उसी तरह से की जाएगी जैसे किसी के घर में कोई मेहमान आने पर किया जाता है वरुण जी महाराज ने बताया की यज्ञ की शुरुआत 22 जनवरी को कलश यात्रा के साथ होगी. 23 जनवरी को मंडप प्रवेश होगा . सुबह 11:00 बजे प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक रामलीला एवं संध्या 6:30 से रात्रि 9:30 बजे तक रासलीला एवं प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से संध्या 6 बजे तक प्रवचन का कार्यक्रम होगा. प्रवचन कर्ता में उत्तर प्रदेश वृंदावन के मशहूर प्रवचन कर्ता श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज उपस्थित होंगे. इसके अलावा अयोध्या के स्वामी श्री देवेंद्र प्रसादाचार्य जी महाराज, श्रीजी महाराज मध्य प्रदेश के सतना से स्वामी श्री रामलला जी महाराज प्रवचन करेंगे. यज्ञ के दौरान प्रतिदिन भंडारा का आयोजन होगा. कार्यक्रम में 30 जनवरी को बांग्ला जागरण रथीन किस्कू द्वारा एवं 31 जनवरी को हिंदी जागरण मोहन राठौर एवं अनूपमा यादव द्वारा होगा. वरुण जी महाराज ने बताया कि आज हमारा भारतीय समाज पश्चिमी सभ्यता का अनुसरण कर रहा है जबकि पश्चिमी देश भारतीय सभ्यता का अनुसरण कर रही है. आज के युवाओं को भारतीय संस्कृति की जानकारी तथा संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिए यज्ञ आवश्यक हैसाथ ही उन्होंने मानव समाज को सात्विक आहार अपनाने को कहा उन्होंने कहा कि हमें ऐसा भोजन नहीं करना चाहिए जो जीवों के चीख पुकार एवं रक्तपात से मिलता हो. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली