मंत्री मलय घटक ने किया मेले का शुभारंभ
मेले में 600 से अधिक स्टोर लगाए गए हैं
दुर्गापुर: दुर्गापुर के गेमन ब्रिज मैदान में हर वर्ष की भांति इस बार भी नव वर्ष के प्रथम दिन दस दिवसीय दुर्गापुर सांस्कृतिक मेला (कल्पतरू मेला) की शुरुआत की गई. मेले का उद्घाटन राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने दीप जलाकर किया. मौके पर दुर्गापुर के महकमा शासक सौरव चटर्जी, जमुरिया के विधायक हरे राम सिंह, निगम की प्रशासक श्रीमती अनिंदिता मुखर्जी , राखी तिवारी, दीपंकर लाहा, उत्तम मुखर्जी, भारत सेवाश्रम के आचार्य सहित कई जाने-माने लोग मौजूद थे. मंत्री ने कहा कि दुर्गापुर का कल्पतरु मेला शहर का प्राचीन मेला है. पिछले 42 वर्षों से यह मेला दुर्गापुर में आयोजित की जाती है. मेले के जरिए समाज के हर वर्ग एक दूसरे से मिलते हैं. मेला एक मिलन उत्सव के रूप में जाना जाता है . राज्य के मुख्यमंत्री हर शहर में मेला का आयोजन बढ़ाने पर जोर देती है. राज्य के नागरिक हर मिला को एक उत्सव के तौर पर मनाते हैं. कुछ विरोधी ताकतें मेले के आयोजन को लेकर आलोचना कर सरकार को बदनाम करने का प्रयास करते हैं. समाज के लोगों के एकजुट एवं भाईचारा को बढ़ाने के लिए मेला अत्यंत ही जरूरी है. मेला के अध्यक्ष विप्लव बसु ठाकुर ने बताया कि मेला में कृषि, विज्ञान ,मनोरंजन ,वस्त्र, मेला लगे है. इस बार मेले में 600 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं. दर्शकों के सुरक्षा के लिए सीसीटीवी एवम कड़ी सुरक्षा लगाई गई हैं.









0 टिप्पणियाँ