रांनीगंज-तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में भाजपा की सहायक शक्ति के रूप में काम कर रही है. तृणमूल सरकार ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के सत्ता में नहीं रहने पर भी कोयला खदानों को निजी मालिकों को बेचने की पूरी व्यवस्था की है.
माकपा पश्चिम बर्दवान जिला सचिव गौरांग चटर्जी ने गुरुवार को नूपुर गांव में दिवंगत किसान नेता उदय पाल की स्मृति सभा में यह सारी बातें कही.
उन्होंने कहा कि कामरेड उदयपाल इलाके में काफी लोकप्रिय थे. वह पार्टी के शाखा सचिव थे. लाइलाज कैंसर की वजह से उनका निधन हुआ था. उन्हीं की पहल पर आदिवासी मोहल्ले में सिद्धू कान्हू पाठशाला शुरू की गई थी.
पार्टी नेताओं में गौरांग चटर्जी, रूनू दत्त, अनूप मित्रा, हेमंत प्रभाकर, अरूप घोष सहित दिवंगत साथियों ने इस दिन उदय पाल के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
स्मरणोत्सव में बोलते हुए गौरांग चटर्जी ने कहा कि राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यों में जिस तरह से उदय पाल ने संगठन खड़ा किया था, उसी तरह संगठन को अब भी काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सिर्फ चोरों का दल हैं. कोयला, बालू, जमीन, गाय, 100 दिन की मजदूरी समेत पंचायत हर क्षेत्र में सिर्फ चोरी हो रही है.









0 टिप्पणियाँ