रांनीगंज-रानीगंज में भले ही टोटो की मुख्य मार्ग पर आवाजाही पर कई बंदिशें जारी की गई हों, लेकिन कानून का उल्लंघन कर टोटो की आवाजाही हो रही है. रविवार की संध्या रांनीगंज के एन एस बी रोड के शिशु बगान मोड़ पर एक टोटो तथा एक मारुति वाहन के आमने-सामने की टक्कर लग जाने से करीब एक घण्टे तक इस मार्ग में यातायात प्रभावित रही,पुलिस के प्रयास से वाहनों के आवागमन सुचारू हो पाया. ज्ञात हो कि शहर के कई मार्ग से टोटो की आवाजाही के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कई प्रतिबंध लगाए गए थे. कहीं-कहीं भीड़ वाले इलाके में टोटो खड़े करने पर भी पाबंदी भी लगाई गई है. टोटो की आवाजाही पर पुलिस प्रशासन की ओर से कई तरह के प्रतिबंध भी देखे गए थे , पुलिस इस पर कई बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन अब पुलिस को अमान्य कर रानीगंज की विभिन्न सड़कों पर हजारों की संख्या में टोटो चल रहे हैं. रानीगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी दिन-रात यात्रियों की जान जोखिम में डालकर टोटो का परिचालन हो रहा है. बाँसड़ा, रानीगंज, कुनुस्तोरिया, रानीसायर, जामुड़िया र आदि क्षेत्रों के टोटो चालक राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोटो चलाते हैं, हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्गों पर ऑटो और टोटो चलाने की पूरी तरह से मनाही है, लेकिन फिर भी बिना किसी नियम-कानून के टोटो चालक दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी यात्रियों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर ढो रहे हैं, वे किसी प्रशासनिक नियम का पालन नहीं करते हैं.बिना।लाइसेंस के कम उम्र के लड़के धड़ल्ले से टोटो को सड़क पर दौड़ा रहे है,पुलिस चाह कर भी इनपर लगाम नही कस पा रही है,हजारों की संख्या में बिना कोई रजिस्ट्रेशन के यह टोटो चलाये जा रहे है.हालांकि, ऐसा देखा गया है कि कई बार टोटो चालक से लेकर टोटो चालक के साथ आने वाले यात्री भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोटो चलाने के लिए दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. टोटो चालक भी हादसों का शिकार हो रहे हैं। टोटो की आवाजाही पर पहले से ही पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं, अगर कुछ दिन नियमों का पालन भी किया जाए तो भी वही स्थिति देखने को मिल सकती है. जब इस बारे में टोटो चालकों से पूछा गया तो वे अपने बयानों में तरह-तरह के बहाने बनाते देखे गए, तमाम मुद्दों पर पुलिस प्रशासन की नजर भले ही रही हो, लेकिन कई मामलों में वह बेबस नजर आ रहे है.











0 टिप्पणियाँ