रानीगंज-प्रत्येक महीने की भांति इस महीने भी मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल की ओर से 250जरूरतमंद विधवा माताओं को निशुल्क राशन के साथ बढ़ती ठंड को देखते हुए शीत वितरित किया गया. कार्यक्रम का संचालन अस्पताल के संयुक्त सचिव राजेंद्र प्रसाद खेतान ने किया, और मौके पर मुख्य रुप से कोलकाता के समाजसेवी मधुसूदन केजरीवाल, संजय बाजोरिया, अरुण भारतीया, विजय खेतान,श्रवण तोदी समेत कई गणमान्य व्यक्ति गण उपस्थित रहें. राशन और शीत वस्त्र।पाकर विधवा माताओं के चेहरे पर मुस्कान देखी गई और उन्होंने तहे दिल से मारवाड़ी अस्पताल प्रबन्धन को धन्यवाद दिया.










0 टिप्पणियाँ