सीएसआर कार्य करने की मांग को लेकर तीराट ग्राम पंचायत के नागरिकों ने किया आंदोलन




रानीगंज-ईसीएल द्वारा सीएसआर परियोजना के तहत काम न होने के कारण बुधवार को तीराट गांव के निवासीयों ने आंदोलन शुरू कर दिया है . ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी इसी साल 27 जून को गांव के किसानों व ग्रामीणों ने निमचा कोलियरी के एजेंट को ज्ञापन देकर मांग की थी कि ईसीएल के हाईवॉल माइनिंग से सटे आदिवासी पाड़ा व तीराट गांव में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए ईसीएल को कदम उठाने होंगे. क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति करके, ईसीएल को आदिवासी इलाकों का विद्युतीकरण करना होगा. इस हाईवॉल माइनिंग के परिणामस्वरूप क्षेत्र में कुएं और जलाशय सूख गए हैं जल संकट से निपटने के लिए वैकल्पिक पानी उपलब्ध कराना होगा साथ ही, उन्होंने मांग की कि ईसीएल के भूमिगत जल को क्षेत्र के घटक बांध तालाब में लेकर फिर सिंचाई नहरों के माध्यम से किसानों की खेती योग्य भूमि तक आपुर्ति की जाए.वहीं बुधवार को पुनः ग्रामीणों को आंदोलन करते देख मांग को पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों ने बुधवार की सुबह से ही मिट्टी काटने की मशीन से सिंचाई नहर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी. हालांकि, अब तक उन्होंने आदिवासी इलाकों में पानी की आपूर्ति और बिजली सेवाएं प्रदान करने की मांग को पूरा नहीं किया है. उस मुद्दे को लेकर क्षेत्र के निवासियों ने अन्य सभी मांगों को पूरा करने कि मांग करते हुए कहा कि ईसीएल ने एक बार सीएसआर परियोजना के माध्यम से हाईवाल माइनिंग करने से पहले क्षेत्र के लोगों को ये सभी लाभ प्रदान करने का वादा किया था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. उन्होंने मांग की कि ईसीएल अधिकारियों को उन मुद्दों पर कार्रवाई करनी होगी अन्यथा स्थानीय निवासी बड़े आंदोलन की राह पर अपनाएंगे.इस आंदोलन के दौरान तीराट ग्राम के दिलीप चटर्जी, सुंदर गोराई, श्रवण गोप, बबन हेम्ब्रम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बुधवार को अपनी आवाज बुलंद की.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली