जामुड़िया - कोयला खदान श्रमिक मोर्चा द्वारा दिव्यंगत नेता आर सी सिंह की याद में एक स्मरण सभा का आयोजन किया गया. यह स्मरण सभा कुनुस्टोरिया एरिया के हॉल मे किया गया .इस मौके पर कोयलांचल के विभिन्न श्रमिक संगठनों के नेता ओर शिक्षक गन उपस्थित थे. मौके पर सीएमएस एआईटीयूसी के वर्किंग अध्यक्ष जीएस ओझा ने कहा की एक समय था जब आर सी सिंह को श्रमिकों के हितों के लिए न सिर्फ प्रबंधन बल्कि प्रबंधन के गुंडों से भी लड़ना पड़ता था, उन्होंने आर सी सिंह को जमीन से जुड़ा नेता कहा और बताया की सबको साथ लेकर चलने की इसी आदत के कारण आज संगठन इस मकाम तक पंहुचा है. जी एस ओझा ने कहा कि आर सी सिंह की खासियत थी कि वह हमेशा अपने से जुड़े लोगों के स्वास्थ्य की खोज खबर लिया करते थे , लेकिन अपने स्वास्थ्य की उनकी कोई चिंता नहीं थी, जिस वजह से आज वह बहुत जल्द चले गए . वहीं अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के कार्याध्यक्ष तथा ईसीएल जेसीसी सदस्य जयनाथ चौबे ने कहा कि वह भारतीय मजदूर संघ परिवार की तरफ से स्वर्गीय आरसी सिंह को श्रद्धांजलि देने आए हैं . उन्होंने कहा कि आर सी सिंह ने हमेशा शिक्षकों के हितों की रक्षा की लड़ाई लड़ी ऐसे में उनके जाने पर शिक्षकों ने एक निराशा का भाव देखा जा रहा है. अब उनकी आवाज बनकर कौन मुखर होगा. उन्होंने कहा कि भले आर सी सिंह अब नही हैं लेकिन वह स्वर्ग से भी अपना आशीर्वाद देते रहेंगे ,जिससे श्रमिकों और शिक्षकों के हित की लड़ाई जारी रहेगी. मौके पर संजय चौधरी, एचके पाण्डे, आरएन तिवारी, एस के पाण्डे, एस सिंह ,सुशीला यादव, डी सिंह ,एससी वर्मा, एस चक्रवर्ती, एन के पंडित ,मार्केंडेय मिश्रा, श्रीगोपाल शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ